Bharatpur School News: उत्तर भारत में सर्दी का सितम जारी है. इस बीच कोहरे और शीतलहर ने लोगों के लिए कई तहर की मुसीबत पैदा कर दी है. वहीं, स्कल और दफ्तर जाने वालों को भी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि सर्दी के इस सितम को देखते हुए राजस्थान में भरतपुर प्रशासन ने अहम फैसला लिया है. दरअसल, भरतपुर में सर्दी और कोहरा को देखते हुए स्कूलों में 9 जनवरी तक अवकाश घोषित कर दिया है.


जिला कलेक्टर की ओर से जारी आदेश के बाद यह खबर सामने आई है. राजस्थान के पूर्वी द्वार कहा जाने वाले भरतपुर के जिला डॉ. अमित यादव ने मौसम  पूर्वानुमान शीतलहर और बढ़ती हुई सर्दी के सितम को देखते हुए कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में छुट्टी का ऐलान किया है. 


बच्चों के स्वास्थ्य को देखते हुए फैसला


जिला कलेक्टर ने डॉ.अमित यादव ने शीतलहर और ठंड से बचाव और विद्यार्थियों के स्वास्थ्य को देखते हुए आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के अध्याय 4 की धारा 30 में प्रदत शक्तियों का प्रयोग करते हुए आदेश जारी किया है. बता दें कि राजस्थान में सर्दी अपने शबाब पर है. लोग जगह जगह अलाव जलाकर सर्दी से राहत पाने का प्रयास कर रहे हैं.


सर्दी ने लोगों को घरों में कैद कर दिया है. लोग सर्दी दूर करने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं. सर्दी से पशुओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, जहां भी लोग अलाव जलाते हैं, पशु पास आकर खड़े हो जाते हैं और सर्दी से बचने का प्रयास करते हैं. बढ़ती हुई सर्दी के कारण लोग घरों से बाहर निकलने में भी कतरा रहे हैं. 


कोहरे के कारण ट्रेन-बस सेवा भी प्रभावित


सुबह से ही सूर्य नारायण भगवान के दर्शन नहीं हुए हैं. कोहरे के कारण ट्रेन का टाइम टेबल भी प्रभावित हो गया. वहीं बस भी समय से अपने गंतव्य स्थान तक नहीं पहुंच पा रहीं. इस साल की शुरुआत कड़ाके की सर्दी से हुई थी. मकर संक्रांति तक इसी तरह कड़ाके की सर्दी पड़ेगी. इसके अलावा मौसम विभाग ने बारिश की भी चेतावनी दी है.


ये भी पढ़ें: Sushila Meena: सुशीला मीणा ने खेल मंत्री राज्‍यवर्धन स‍िंह को किया बोल्ड, वीडियो वायरल होने पर हर कोई कर रहा तारीफ