Bharaptur Safety Tank Accident: राजस्थान के भरतपुर के लखनपुर थाना इलाके में एक बड़ा हादसा हो गया. यहां सेप्टिक टैंक की सफाई करने उतरे तीन लोगों की मौत हो गई है. वहीं, दो की हालत गंभीर बताई जा रही है. दरअसल, सफाई करने के लिए दो व्यक्ति टैंक में उतरे थे, लेकिन जहरीली गैस बनने से उनकी हालत खराब होने लगी. यह देख कर मकान मालिक भी टैंक में कूद गए. इस कारण तीन लोगों की मौत हो गई है.
जानकारी के अनुसार, लखनपुर थाना इलाके के नगला में इंद्र शर्मा का घर है. उन्होंने अपने सेप्टिक टैंक की सफाई करने के लिए मजदूरों को बुलाया था. सीवर की सफाई के दौरान उसमें जहरीली गैस बनने लगी जिससे मजदूरों का दम घुट गया. वहीं, दो की हालत गंभीर बनी हुई है, जिनका इलाज पास के अस्पताल में चल रहा है.
मजदूरों की मदद के लिए टैंक में उतरा था मालिक
इस मामले में पुलिस को भी सूचना दी गई औऱ मौके पर पहुंच कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी. बताया गया कि मरने वालों में दो मजदूर और एक मकान मालिक शामिल हैं. मजदूरों का नाम आकाश और करण सिंह है. वहीं, टैंक के मालिक इंद्र शर्मा की भी इस हादसे में मौत हो गई है. पुलिस ने तीनों शवों को अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है.
एक को बचाने के लिए कई और लोग टैंक में कूदे
वहां मौजूद लोगों ने बताया कि सीवर टैंक में सफाई कर रहे मजदूरों में से एक टैंक में गिर गया. उसे बचाने के लिए सात लोग टैंक में उतरे और सभी जहरीली गैस की चपेट में आ गए. आस पास के लोगों को उन्हें बचाने में बहुत मेहनत लगी, लेकिन कड़ी मशक्कत के बाद सभी को बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया गया. वहां, जाकर डॉक्टर्स ने तीन को मृत घोषित कर दिया और दो की हालत गंभीर बताई. गंभीर हालत में मजदूरों को दूसरे अस्पताल रेफर किया गया है.
यह भी पढ़ें: उदयपुर का तापमान और गिरा, गर्मी से मिलेगा आराम, बिजली और पानी के संकट से लोगों को मिलेगी राह