Pathan Controversy: दीपिका पादुकोण की भगवा बिकनी पर जारी है घमासान, बीजेपी किसान मोर्चा ने कहा- शाहरुख खान की 'पठान' पर लगे बैन, नहीं तो...
Bharatpur News: शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म पठान के गाने 'बेशरम रंग' का देश के कई शहरों में विरोध हो रहा है. राजस्थान के भरतपुर में भी पठान फिल्म का विरोध- प्रर्दशन शुरू हो गया है.
Rajasthan News: राजस्थान के भरतपुर जिले में भी शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म पठान के गाने 'बेशरम रंग' में दीपिका की ड्रेस को लेकर विरोध किया जा रहा है. फिल्म के विरोध के साथ-साथ इसके बैन की मांग भी शुरू हो गई है. शनिवार को बीजेपी किसान मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता नेम सिंह फौजदार के नेतृत्व में शाहरुख खान का पुतला दहन किया गया और नारेबाजी भी की गई.
सरकार से की यह मांग
शाहरुख खान का पुतला दहन कर रहे लोगों का कहना है कि भरतपुर में शाहरुख खान की फिल्म पठान को चलने नहीं देंगे और हमारी सरकार से मांग है कि इस फिल्म को बैन करे नहीं तो सड़क पर आंदोलन करने को मजबूर होना पड़ेगा. शाहरुख खान की पठान फिल्म को बर्दास्त नहीं किया जाएगा. बीजेपी किसान मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता नेम सिंह फौजदार ने इस मौके पर कहा कि शाहरुख की फ़िल्म पठान में दीपिका पादुकोण ने भगवा रंग का ड्रेस पहनकर भगवा रंग का अपमान किया है. इसको लेकर पूरे देश में आक्रोश है. सनातनी संस्कृति के लोग इसका विरोध करते हैं. फिल्ममेकर आये दिन विवादित सीन फ़िल्म में डालते रहते हैं. कुछ दिनों पहले अहिल्याबाई सीरियल में महाराजा सूरजमल को भी गलत रूप में दिखाया गया था.
सड़को पर होगा विरोध
बीजेपी किसान मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता नेम सिंह फौजदार ने कहा कि फ़िल्म मेकर आए दिन महापुरुषों को गलत तरह से पेश करते हैं. सनातन संस्कृति के लोग जो हिन्दू धर्म के रक्षक रहे हैं. हिन्दू धर्म का भगवा रंग झंडा है. केसरिया रंग का जो अपमान किया है. इसको लेकर हर सनातनी के दिल में टीस है. अगर इस फ़िल्म को जल्द बंद नहीं किया या कोई कार्रवाई नहीं कि गई तो सड़कों पर भारी विरोध होगा. इनका आये दिन का नाटक है इसको किसी भी कीमत पर देश की जनता बर्दाश्त नहीं करेगी.
Rajasthan News: शिक्षण संस्थानों पर नकेल कसने की तैयारी, बजट सत्र में विधेयक ला सकती है गहलोत सरकार