Holi 2024: राजस्थान का पूर्वी द्वार कहा जाने वाला भरतपुर जिला ब्रज क्षेत्र में आता है. ब्रज की होली देश विदेश में अपना अलग ही महत्व रखती है. भरतपुर में भी होली का महीना आते ही शहर के मंदिरों में फागोत्सव के कार्यक्रम शुरू हो जाते है. जगह-जगह फागोत्सव और होली मिलन समारोह आयोजित किये जा रहे है.
भरतपुर के गांधी पार्क स्थित श्याम बाबा के मंदिर में भी 7 दिवसीय फाग उत्सव का आयोजन किया जा रहा है. आज श्याम बाबा के मंदिर में फागोत्सव के दूसरे दिन बाबा श्याम नगर भ्रमण पर निकले. सैकड़ों की संख्या में महिला पुरुष हाथों में बाबा का ध्वज लेकर शयम बाबा के जयकारे लगते चल रहे थे.
मान सिंह सर्किल से शुरू हुई नगर यात्रा
श्याम बाबा की नगर भ्रमण यात्रा मान सिंह सर्किल के पास कला मंदिर स्कूल से शुरू हुई. बाबा श्याम के आगे जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने दीप प्रज्वलन किया तो डीग-कुम्हेर विधायक डॉ शैलेष सिंह ने हरी झंडी दिखाकर नगर भ्रमण यात्रा को रवाना किया. बाबा की नगर भ्रमण यात्रा शहर के मुख्य बाजार बिजली घर चौराहे, मोरी चारबाग,चौबुर्जा बाजार,गंगा मंदिर, जामा मस्जिद, लक्ष्मण मंदिर कोतवाली बाजार से होते हुए वापस गांधी पार्क के पास स्थित श्याम बाबा के मंदिर पर पर पहुंच कर संपन्न हुई.
बाबा के रथ को रस्सी से खींचा श्रद्धालुओं ने
नगर भ्रमण पर निकले बाबा श्याम के रथ को श्रद्धालुओं ने रस्सी से बांधकर खींचते हुए श्याम बाबा को नगर भ्रमण कराया. नगर यात्रा पर निकले बाबा श्याम का जगह - जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया. यात्रा में महिला - पुरुष श्रद्धालु नाचते हुए बाबा के जयकारे लगाते चल रहे थे. जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा सुरक्षा की दृष्टि से अलग से पुलिस का जप्त अभी लगाया गया था.
क्या कहना है मंदिर महंत का
श्याम बाबा मंदिर के महंत रोहित महाराज ने बताया है की 7 दिवसीय फाग उत्सव के तहत आज दूसरे दिन श्याम बाबा नगर भ्रमण पर निकले है. श्याम बाबा मंदिर के महंत ने बताया की आज श्याम बाबा के साथ जो ध्वज चलता है वही ध्वज मंदिर पर लगाया जाता है एक साल में सिर्फ एक बार ही ध्वज को बदला जाता है. ध्वज अगले वर्ष फाल्गुन के महीने की ग्यारस पर ही बदला जाएगा.
श्याम प्रेमियों द्वारा बाबा के नगर भ्रमण के दौरान विभिन्न झांकियां भी सजाई गई है और नगर यात्रा में सैकड़ों की संख्या में निशान शामिल किये गए है. खाटू वाले श्याम बाबा के दरबार में भी यही परंपरा वर्षों से चली आ रही है. उसी परंपरा के अनुसार यहां भी फागोत्सव के कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.
ये भी पढ़ें: जाट समाज की बैठक में उठा आरक्षण का मुद्दा, केंद्र पर लगाया धोखा देने का आरोप, लिया ये संकल्प