Raksha Bandhan: दूर-दराज इलाकों से भाईयों को राखी बांधने भरतपुर सेंट्रल जेल पहुंचीं बहनें, मिलते ही आंखों से छलके आंसू
Bharatpur: जेल अधीक्षक अशोक वर्मा ने बताया कि रक्षाबंधन को लेकर जेल में पूरे इंतजाम किए गए हैं. बहन अपने भाई को राखी बांध सकती हैं, लेकिन उन्हें मिठाई देने की अनुमति नहीं है.
![Raksha Bandhan: दूर-दराज इलाकों से भाईयों को राखी बांधने भरतपुर सेंट्रल जेल पहुंचीं बहनें, मिलते ही आंखों से छलके आंसू Bharatpur: Sisters reached Central Jail to tie rakhi to brothers from far-flung areas ann Raksha Bandhan: दूर-दराज इलाकों से भाईयों को राखी बांधने भरतपुर सेंट्रल जेल पहुंचीं बहनें, मिलते ही आंखों से छलके आंसू](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/12/9fb404c8b999619ae6f178e33fbac2c41660272097797371_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bharatpur News: आज पूरा देश रक्षाबंधन का त्योहार मना रहा है. हर बहन अपने भाई को राखी बांधने के लिए उतावली हुई जा रही है. भरतपुर में राखी के त्योहार को देखते हुए बाजारों में खासी रौनक देखने को मिल रही है. एक ओर जहां बहनें भाइयों के लिए राखी खरीद रही हैं, वहीं दूसरी तरफ मेहंदी लगाने वालों के यहां महिलाओं की कतार लगी हुई है. रक्षाबंधन का त्योहार हो और घेवर की बात न हो ये भला कैसे मुमकिन है. भरतपुर में मिठाई की दुकानों पर तरह-तरह के घेवर नजर आ रहे हैं. घेवर खरीदारों की भारी भीड़ ने मिठाई विक्रेताओं की मौज कर दी है.
रक्षाबंधन पर प्रदेश सरकार ने महिलाओं को दिया खास तोहफा
वहीं इस रक्षाबंधन पर राजस्थान सरकार ने महिलाओं के लिए रोडवेज में बस यात्रा फ्री कर उन्हें अनोखी सौगात दी है. महिलाएं जमकर इसका फायदा भी ले रही हैं. रोडवेज बसों में महिलाओं की भारी भीड़ देखने को मिल रही है.
सेंट्रल जेल पहुंचकर बहनों ने भाई को बांधी राखी
राखी का त्योहार ऐसा है कि बहन-भाई भले ही कितनी भी दूर हों, इस त्योहार पर एक-दूसरे से मिले बिना नहीं रह सकते, ऐसे में भला जेल की सलाखें एक बहन को भाई के राखी बांधने से कैसे रोक पातीं. रक्षाबंधन के मौके पर बहनें सेंट्रल जेल में बंद अपने भाइयों को राखी बांधने पहुंचीं. इस दौरान बहन-भाई दोनों की आंखें नम हो गई. जेल प्रशासन ने भी इस मौके पर खास इंतजाम किए हैं, ताकि बहन-भाइयों को परेशानी न हो. कई बहनें तो अपने भाइयों को राखी बांधने के लिए कोसों दूर से आई थीं.
क्या बोले जेल अधीक्षक
जेल अधीक्षक अशोक वर्मा ने बताया कि जैसे ही हमें निर्देश प्राप्त हुए. हमने रक्षाबंधन को लेकर पूरे इंतजाम किए. उन्होंने कहा कि बहनें भाइयों को राखी बांध सकती हैं, लेकिन मिठाई देने पर प्रतिबंध लगाया गया है. हालांकि राखी बांधते समय बहन एक पीस मिठाई अपने भाई को खिला सकती है. इसके बाद मुलाकात कक्ष में उनकी मुलाकात कराई जा रही है. उन्होंने कहा कि इस दौरान कोविड प्रोटोकॉल का खास ध्यान रखा जा रहा है. सुबह से शाम तक जो भी महिला राखी बांधने आएगी, उसे राखी बांधने की इजाजत दी जाएगी.
यह भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)