Rajasthan Crime News: भरतपुर में अवैध हथियारों की सप्लाई करने वाला तस्कर चढ़ा पुलिस के हत्थे, भारी मात्रा में हथियार बरामद
Bharatpur News: भरतपुर पुलिस को एक बार फिर बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. पुलिस ने अवैध हथियारों के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है.
![Rajasthan Crime News: भरतपुर में अवैध हथियारों की सप्लाई करने वाला तस्कर चढ़ा पुलिस के हत्थे, भारी मात्रा में हथियार बरामद Bharatpur Smugglers supplying illegal weaponry arrested by Rajasthan Police weapons recovered ANN Rajasthan Crime News: भरतपुर में अवैध हथियारों की सप्लाई करने वाला तस्कर चढ़ा पुलिस के हत्थे, भारी मात्रा में हथियार बरामद](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/15/89c45c5c75ef99aa8c72ef80c186306d1705295378133758_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajasthan News: राजस्थान के पुलिस महानिदेशक द्वारा राज्य में बीजेपी की सरकार बनने के बाद 100 दिवस की कार्य योजना का प्लान तैयार किया गया है. जिसके तहत अवैध हथियार तस्कर,अवैध शराब तस्कर और गौ तस्कर और फरार इनामी बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश सभी जिला पुलिस अधीक्षकों को दिए गए है. पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार भरतपुर पुलिस भी अलर्ट मोड में नजर आ रही है. 100 दिवसीय कार्य योजना के तहत पुलिस ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है. 100 दिवस कार्य योजना के तहत भरतपुर के अटल बंद थाना पुलिस ने एक हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया है.
हथियार तस्कर से कई हथियार बरामद
हथियार तस्कर के पास से 1 देसी पिस्टल, 2 मैगजीन, 5 जिंदा कारतूस, 315 बोर के दो देसी कट्टे, एक 315 बोर का जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. पुलिस को सूचना मिली थी कि एक अवैध हथियार तस्कर हथियारों की सप्लाई करने जा रहा है। सूचना पर पुलिस जब तस्कर को पकड़ने पहुंची तो, वह पुलिस को देखकर भागने लगा, कोहरा और अंधेरे के कारण वह एक गड्डे में गिर गया, और उसके पैर में चोट लग गई.
आपको बता दें कि कुछ दिन पहले भी भरतपुर पुलिस ने एक अवैध हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया था. उसके कब्जे से भारी मात्रा में हथियार और कारतूस बरामद किए गए थे. वहीं एक एक अवैध शराब की फैक्ट्री पर भी भरतपुर पुलिस ने कार्रवाई की थी जहां से भारी मात्रा में देशी शराब और शराब बनाने की सामग्री को बरामद की गई थी. 2 तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया था.
कार्रवाई को लेकर पुलिस का आया बयान
एएसपी भूपेंद्र शर्मा ने बताया कि एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स को सूचना मिली थी कि हथियारों की तस्करी होने वाली है. इसके बाद पुलिस की टीम ने हुलिए के आधार पर काली की बगीची के चौराहे के पास से एक हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया. तस्कर का नाम कौशल हंतरा बताया जा रहा है. वो थाना लखनपुर का रहने वाला है. कौशल पुलिस को देखकर भाग रहा था और इस दौरान कोहरे की वजह से उसे दिखाई नहीं दिया और वो एक गड्डे में गिर गया जिससे उसके पैर में चोट आ गई.
इस दौरान पुलिसकर्मियों ने उसे पकड़ लिया. कौशल हंतरा एक हिस्ट्रीशीटर है और उस पर जिले भर के थानों में हत्या, हत्या क्प्र यास, आर्म्स एक्ट के तहत विभिन्न धाराओं में मामले दर्ज हैं. फिलहाल, आरोपी से पूछताछ की जा रही है कि वो हथियार कहां से लेकर आया था और किसे सप्लाई करने जा रहा था.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)