(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
भरतपुर में NEET UG 2024 का रिजल्ट देख छात्रा ने उठाया खौफनाक कदम, जहर खाकर दे दी जान
NEET Student Suicide: भरतपुर में नीट परीक्षा में कम नंबर आने पर एक छात्रा ने जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली. घर पर कोई नहीं था तो छात्रा ने मौका पर जहर निगल लिया.
NEET UG Result 2024: राजस्थान के भरतपुर से एक छात्रा के आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. मथुरा गेट थाना क्षेत्र की गौरी शंकर कॉलोनी की रहने वाली छात्रा ने नीट परीक्षा में कम नंबर आने पर जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली. मृतक छात्रा के नीट परीक्षा में 720 में से 278 नंबर आए थे. जिसकी वजह से छात्रा परेशान चल रही थी.
छात्रा ने निगला जहरीला पदार्थ
जानकारी के अनुसार, गौरी शंकर कॉलोनी की रहने वाली छात्रा के पिता नौकरी पर गए हुए थे, वहीं उसकी माता एक निजी स्कूल में पढ़ाती है वो स्कूल गई थी. वहीं उसका भाई कॉलेज में पढ़ने के लिए गया था. इस दौरान घर पर कोई नहीं था तो छात्रा ने मौका पाकर जहरीला पदार्थ निगल लिया. जब छात्रा का भाई कॉलेज से वापस आया तो कमरे में बेड पर पड़ी हुई थी. इस दौरान उसने बहन को आवाज दी लेकिन वो नहीं उठी तो भाई ने देखा कि वो अचेत पड़ी थी. जिसके बाद छात्रा का भाई उसे आरबीएम अस्पताल लेकर पहुंचा जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
नीट परीक्षा में कम नंबर पर की आत्महत्या
छात्रा के परिजनों ने बताया कि उनकी बेटी तरु (19) NEET परीक्षा की तैयारी कर रही थी. 4 जून का NEET का रिजल्ट आया. उसके 720 में से 278 नंबर आए. तभी से वो परेशान थी. तरु के पिता एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते हैं. वे ड्यूटी पर गए हुए थे. वहीं तरु की प्राइवेट स्कूल में पढ़ाने के लिए गई थी.
वहीं तरु का भाई बीएससी फर्स्ट ईयर में पढ़ता है वो कॉलेज गया था. वो दोपहर 3 बजे के करीब कॉलेज से वापस आया था. बहन को अचेत देखकर वो उसे तुरन्त अस्पताल ले गया था.
मामले पर क्या बोली पुलिस?
मामले को लेकर मथुरा गेट थाना अधिकारी करन सिंह ने बताया कि लड़की द्वारा जहरीला पदार्थ का सेवन करने की सूचना मिलने के बाद मथुरा गेट थाना पुलिस मौके पर पहुंची थी. शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया था. मृतका का परिजनों ने बताया कि नीट परीक्षा में कम नंबर आने पर वो परेशान थी और उसने जहरीला पदार्थ खा लिया.
यह भी पढ़ें: राजस्थान का सबसे बड़ा मेडिकल हब है उदयपुर, NEET के तहत 6 कॉलेजों में 1100 MBBS सीटों पर होंगे दाखिले