Bharatpur News: राजस्थान के भरतपुर (Bharatpur) जिले में हुए कॉलेज छात्रसंघ चुनावों (Student Union Election) में वोट डालने के लिए 2 हजार रुपये का इनामी बदमाश आया था, इस बदमाश को पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार किया. जानकरी के अनुसार यह बदमाश फायरिंग के 5 मामलों में फरार चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने 2 हजार रुपये का इनाम भी घोषित कर रखा था. पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया बदमाश  21 साल का अजय जाट निवासी गांव झामरी थाना बयाना का रहने वाला है. जो विगत दिन महारानी श्री जया कॉलेज में हो रहे छात्र संघ चुनावों में वोट डालने के लिए आया था.


यह बदमाश महारानी श्री जया कॉलेज से ग्रेजुएशन कर रहा है, आरोपी अजय के खिलाफ फायरिंग के 5 मामले थानों में दर्ज हैं. जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने इनाम घोषित कर रखा था मगर यह काफी समय से फरार चल रहा था. पुलिस को पता चला कि फरार इनामी बदमाश आज महारानी श्री जया कॉलेज में मतदान करने आया है तो पुलिस ने उसे चारों तरफ से घेर लिया. मगर यह बदमाश पुलिस को चकमा देकर कार से फरार हो गया, पुलिस द्वारा पीछा करके कई घंटे की मशक्कत करने के बाद इस बदमाश को पुलिस ने जयपुर आगरा नेशनल हाईवे पर दबोच लिया जिसके कब्जे से पिस्टल व जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं.


Student Union Election Results 2022: उदयपुर के मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय में ABVP का डंका, इनके सिर सजा जीत का सेहरा


पिस्टल और जिंदा कारतूस किए बरामद


लखनपुर थाना प्रभारी विशम्भर ने बताया कि अजय झामरी नामक एक बदमाश जिसके खिलाफ फायरिंग के 5 मामले दर्ज हैं और जिस पर 2 हजार का इनाम घोषित कर रखा है. पुलिस को सूचना मिली थी कि यह बदमाश शहर में घूम रहा है जिसका पीछा किया और देर शाम उसे गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार इनामी बदमाश अजय के पास से पिस्टल और जिंदा कारतूस भी बरामद की है.


Kota News: शिक्षक दिवस पर किया जाएगा 15 हजार शिक्षकों का सम्मान, ओम बिरला और मंत्री धर्मेंद्र प्रधान करेंगे शिरकत