Bharatpur News: भरतपुर जिले में घटिया सामग्री से सड़क बनाने की तस्वीर सामने आई है. मामला पीडब्लूडी मंत्री भजनलाल जाटव के विधानसभा क्षेत्र वैर का है. तुलसीदास जी कुइया से लेकर ठाकुर बाबा तक एक दिन पहले ही डाबर रोड बना है. सड़क निर्माण के बाद ग्रामीण हाथों से उखाड़ कर दिखा रहे हैं. शिकायत मिलने पर पीडब्लूडी के अधिशाषी अभियंता मौके पर जायजा लेने पहुंच गए. आज उन्होंने घटिया सामग्री से बनाई गई सड़क को उखड़वा दिया और रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेज दी. भरतपुर-धौलपुर स्टेट हाइवे से लेकर धनागढ़ गांव तक डेढ़ किलोमीटर की सड़क का निर्माण 23 लाख रुपये की लागत से करवाया जा रहा है. पीडब्लूडी ने सड़क निर्माण का ठेका मुकेश चाहर ठेकेदार को दिया है.


अभियंता ने उखड़वाई 200 मीटर बनाई गई नई सड़क


सड़क निर्माण में घटिया सामग्री के इस्तेमाल की शिकायत ग्रामीणों ने पीडब्लूडी विभाग से की. शिकायत मिलने के बाद अधिशाषी अभियंता ओपी किराड़ ने सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान सड़क निर्माण में इस्तेमाल की जाने वाली सामग्री घटिया मिली. ओपी किराड़ ने लगभग 200 मीटर बनाई गई नई सड़क उखड़वा दी. उन्होंने बताया कि सड़क बनाने के लिए ठेकेदार को 20 MM बीएमसी का काम करना था. लेकिन कल निरीक्षण के दौरान सामग्री कम पाई गई.


Rajasthan: हाईकोर्ट से UDH मंत्री शांति धारीवाल को मिली क्लीनचिट, एकलपट्टा से जुड़ा है मामला


आलाधिकारियों को दी घटिया सामग्री की जानकारी


उच्च अधिकारीयों को अवगत कराकर दोबारा से सड़क निर्माण के निर्देश दिए गए हैं. भरतपुर जिले में घटिया सामग्री से सड़क बनाने के मामले पहले भी सामने आये हैं. कई बार सड़क निर्माण में घटिया सामग्री पर कांग्रेस के विधायकों ने भी आपत्ति जताई है. आरोप है कि ठेकेदारों और पीडब्लूडी की मिलीभगत की वजह से घटिया सड़क निर्माण में कार्रवाई नहीं हो पाती है.