Rajasthan News: राजस्थान के भरतपुर जिले के उद्योग नगर थाना क्षेत्र के जघीना गांव के अंदर एक 21 वर्षीय विवाहिता ने अपनी शादी की पहली वर्षगांठ पर ही फांसी लगाकर सुसाइड कर ली. उत्तर प्रदेश के आगरा जिले की थाना कागारौल के नगला सूरा गांव की रहने वाली सोनिया और उसकी छोटी बहन अंशु की शादी भरतपुर के उद्योग नगर थाना क्षेत्र के गांव जघीना निवासी अमित और रिन्कू के साथ एक वर्ष पहले ही हुई थी. सोनिया की शादी की पहली वर्षगांठ को लेकर कुछ कहासुनी हो गई, जिस पर नाराज होकर सोनिया अपने कमरे में चली गई और फांसी लगाकर सुसाइड कर ली. सोनिया के परिवार के सदस्य उसे बुलाने गए तो सोनिया कमरे में फांसी के फंदे पर लटकी मिली थी. 


सोनिया को परिजनों ने उसे तुरंत फांसी के फंदे से उतारकर जिला अस्पताल आरबीएम लेकर गए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. सोनिया द्वारा सुसाइड करने की सूचना पुलिस को दी गई, जिस पर पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया और की मोर्चरी में रखवाया. मृतका सोनिया के माता-पिता इस घटना की सूचना दी गई. मृतका सोनिया के माता-पिता की तरफ से किसी प्रकार की एफआईआर नहीं देने पर उपखण्ड अधिकारी देवेंद्र परमार की मौजूदगी में उसके शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया.


क्या कहना है उपखण्ड अधिकारी का 


एसडीएम देवेंद्र परमार ने बताया कि उद्योग नगर थानाधिकारी महेंद्र सिंह राठी द्वारा सूचना दी गई थी कि जघीना गांव में एक 21 वर्षीय महिला सोनिया ने फांसी लगाकर सुसाइड कर ली. उन्होंने कहा कि मौके पर पहुंचकर मृतका के माता-पिता को बुलाया गया. मृतका सोनिया के माता-पिता की तरफ कोई भी एफआईआर नहीं देने पर उनके शव को मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया. 


क्या कहना है पुलिस का 


उद्योग नगर थाना के एएसआई रामगोपाल सिंह ने बताया कि मृतका सोनिया के पिता ने एक तहरीर दी है जिसमें लिखा है कि उनकी बेटी सोनिया की शादी एक साल पहले जघीना गांव के रहने वाले अमित के साथ हुई थी. परिवार में कोई कहासुनी को लेकर सोनिया ने फांसी लगाकर सुसाइड कर ली. मृतका के पिता ने कोई भी कानूनी कार्रवाई करने से मना कर दिया. 


ये भी पढ़ें: Cyber Crime: मोबाइल पर आने वाले 'हाय हेलो' मैसेज से सावधान! इस तरह ठगों के जाल में फंस सकते हैं आप