Mission 2023: गहलोत सरकार में मंत्री सुभाष गर्ग का बड़ा दावा, बोले- 'हम दोबारा सरकार बनाएंगे, BJP के पास मुद्दे नहीं हैं'
राजस्थान सरकार में मंत्री सुभाष गर्ग आयुर्वेद विभाग के तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण में शामिल होने पहुंचे थे. इस दौरान वे बीजेपी पर हमलावर हुए और एक बार फिर चुनावों में कांग्रेस की जीत का दावा किया.
Mission 2023: राजस्थान सरकार में तकनीकी शिक्षा और आयुर्वेद राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग (Dr. Subhash Garg) भरतपुर पहुंचे और उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा की बीजेपी के पास कोई मुद्दे नहीं है. 2023 का चुनाव आ रहा है, मिशन 2023 हमारा संकल्प है, दोबारा हम सरकार बनाएंगे. उन्होंने कहा कि वीरांगना का मुद्दा बीजेपी उठा रही है लेकिन जो पॉलिसी केंद्र सरकार की है उसके अनुसार पुलवामा के शहीदों को पैकेज दिया जा चुका है. लेकिन मुद्दा है कि जो जवान शहीद हुए हैं, उसके परिवार को उनके बच्चों को या उसके किसी रिश्तेदार को नौकरी दी जाए. इस मुद्दे पर भारत सरकार के गृह मंत्रालय को तय करना चाहिए क्योंकि राजस्थान सरकार का जो बेस्ट पैकेज था वो दे दिया गया है.
मिशन 2023 हमारा संकल्प है: सुभाष गर्ग
सुभाष गर्ग ने कहा कि बीजेपी के पास कोई मुद्दे नहीं है. विकास की बात करते नहीं है, महंगाई की बात करते नहीं, बेरोजगारी की बात करते नहीं, गैस सिलेंडर महंगा हो गया है उसकी बात करते नहीं. बीजेपी ऐसे मुद्दे लाती है जिनका कोई मतलब ही नहीं है. 2023 का चुनाव आ रहा है और मिशन 2023 हमारा संकल्प है. दोबारा हम सरकार बनाएंगे क्योंकि बीजेपी के पास मुद्दे नहीं है. वीरांगना का सम्मान हमारी सरकार करती है, मुख्यमंत्री वीरांगना का सम्मान करते हैं जो भी बेस्ट पैकेज है वो दिया जा चुका है.
'निरोगी राजस्थान संकल्प में महत्वपूर्ण भूमिका'
तकनीकी शिक्षा और आयुर्वेद के राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने आयुर्वेद विभाग के आयोजित किए जा रहे तीन दिवसीय एएनएम आशा सहयोगिनी और आयुर्वेद नर्स , कंपाउंडर के आवासीय प्रशिक्षण में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करने पहुंचे थे. इस मौके पर डॉ. सुभाष गर्ग ने संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के निरोगी राजस्थान संकल्प को पूरा करने में आयुष की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है.
आशा सहयोगिनी को दिए खास निर्देश
उन्होंने कहा कि आशा सहयोगिनी सरकार की स्वास्थ्य सेवाओं को घर-घर तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण कार्य करती हैं. तीन दिवसीय प्रशिक्षण में दी गई जानकारी के माध्यम से वे रोगियों के उपचार के अलावा स्वस्थ रहने के तरीकों को भी आम लोगों तक पहुंचाएंगी. इस मौके पर डॉ. सुभाष गर्ग ने कहा कि आशा सहयोगिनी घर-घर जाकर आयुर्वेद और योग के बारे में बताएं, खान-पान के बारे में जानकारी दें, चिकित्सा गपशप के माध्यम से 5-10 महिलाएं गांव में बैठकर गपशप के माध्यम से आयुष की जानकारी देकर निरोगी राजस्थान बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं.
ये भी पढ़ें: Rajasthan News: अजमेर में टैंकरों से पेट्रोल-डीजल चुराकर मिलावट के काले कारोबार का पर्दाफाश, विभाग ने ऐसे किया खुलासा