Bharatpur Crime News: भरतपुर (Bharatpur) के कन्नी गुर्जर चौराहे पर स्थित ज्वेलर्स की दुकान पर तीन महिलाओं ने दुकानदार को चकमा देकर पालक झपकते ही सोने के जेवर (Gold Jewellery) का डिब्बा पार कर दिया. दुकानदार को शाम को उस वक्त चोरी (Stealing) का पता चला जब वह अपनी दुकान बंद करने वाला था. दुकान बंद करने से पहले वह हर सामान को करीने से सजा रहा था तभी उसे एक डिब्बा कम लगा दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला तो उससे चोरी का पता चला.  उसके बाद दुकान मालिक ने मथुरागेट थाने में तीन शातिर महिलाओं के खिलाफ 200 ग्राम सोने के आभूषण चोरी करने के मामला दर्ज कराया गया है . 


मिली जानकारी के अनुसार रविवार दोपहर को लगभग साढ़े 3 बजे तीन महिलाएं जेवर खरीदने के लिए दुकान पर आई थीं. जहां दुकानदार से वह मोलभाव और सामान दिखाने के लिए बात कर रही थी. इसी दरम्यान दुकानदार को चकमा देकर एक महिला ने दुकान में रखे काउंटर के अंदर से सोने के जेवर से भरी पैकेट को चुरा लिया और उसके बाद तीनों महिलाएं वहां से फरार हो गईं. दुकानदार को घटना का पता उस समय लगा जब शाम को दुकान बंद करने के लिए उसने सामान की गिनती शुरू की.  तभी एक पैकेट काम पाया गया उसने सीसीटीवी के फुटेज खंगाले तो उसमे महिला सोने के जेवरात का पैकेट चुराते नजर आई. 


पुलिस ने चोरी की घटना पर दी यह जानकारी
मथुरा गेट थानाधिकारी रामनाथ सिंह गुर्जर ने बताया कि एक ज्वैलर ने पुलिस शिकायत दर्ज कराई है कि बीते दिन तीन महिलाएं उसके दुकान से 200 ग्राम सोने के जेवर का पैकेट चुराकर ले गई हैं. तीनों महिलाएं सोने के आभूषण खरीदने के बहाने से आई थीं. तभी चकमा देकर सोने के जेवर की एक पैकेट को चुरा ले गई हैं. यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. 


ये भी पढ़ें-


Rajasthan Politics: पूर्व सरपंच ने बीजेपी सांसद को बताया 'जहरीला सांप', वायरल ऑडियो क्लिप पर ऐसे दी सफाई