Bharatpur News: भरतपुर के कामां थाना क्षेत्र में गुजरात की एक महिला को पीतल की ईंट को सोने की बताकर 2 लाख रुपये की ठगी की वारदात को अंजाम दिया है. कामां के ठगों ने महिला को फोन पर झांसा देकर गुजरात के राजकोट से कामां बुलाया. फिर उसे एक ईंट जो पीतल की थी उसे सोने की ईंट बताकर 2 लाख रूपये ठग लिए. अब महिला पुलिस थाने में ठगों से पैसे वापस दिलवाने की गुहार लगा रही है.
एक महिला के साथ हुई ठगी
गुजरात के राजकोट की रहने वाली महिला विनीता ने बताया, उसे फोन पर किसी राजू नाम के युवक ने बताया कि उसका चाचा जेसीबी मशीन से खुदाई का कार्य करता है और एक पुराने किले की खुदाई करते समय उसे सोने की ईंट मिली है जिसे वो बेचना चाहते हैं. महिला विनीता ठगों के माया जाल में फंस गई और राजकोट से भरतपुर के कामां पहुंच गई. महिला ठगों से फोन पर संपर्क में रही और ठगों ने उसे कामां बाईपास पर बुलाया. महिला के दिल्ली बाईपास पहुंचने पर ठग उसे ईंट दिलाने के बहाने कई जगह मोटरसाइकिल पर घुमाते रहे और फिर महिला को एक सुनसान जगह ले जाकर उसे पीतल की ईंट थमाकर उससे दो लाख रुपये ठग लिये.
ठगों की तलाश जारी
महिला को जब लगा की यह ईंट सोने की नहीं बल्कि पीतल की है तब महिला पुलिस थाने पहुंची और अपने साथ घटित ठगी की वारदात को पुलिस को बताया. पुलिस ने महिला के बताये गये फोन नंबर को ट्रेस कर ठगों की तलाश कर दी है.
ऐसे करते हैं ठगी
हम आपको बता दें भरतपुर के मेवात इलाके में ठगों ने इसी प्रकार देश के कई राज्यों में ठगी की वारदात को अंजाम दिया है. भरतपुर के मेवात इलाके में हर दिन किसी न किसी राज्य की पुलिस आरोपियों की तलाश में आती रहती है. मेवात इलाके के ठग OLX के जरिये कार बेचना या फोन पर जेसीबी से खुदाई करते समय जमीन के अन्दर से सोने की ईंट मिलना बताकर उसे सस्ते में बेचना बताकर कामां बुलाते हैं. इसके बाद वो ठगी या लूट की वारदात को अंजाम देते हैं. भरतपुर जिले का कामां, पहाड़ी और जुरहरा क्षेत्र मेवात इलाका कहलाता है. जहां काफी समय से पीतल की ईंट को सोने की बताकर फ्रॉड किया जाता रहा है. इन ठगों की बातों में आकर कई बड़े अधिकारी भी ठगी का शिकार हो गए हैं.
ये भी पढ़ें-