Rajasthan Bus Accident: राजस्थान के भरतपुर जिले में एक बड़ा हादसा होने से टल गया. एक सवारियों से भरी राजस्थान लोक परिवहन सेवा की बस में अचानक आग लगना शुरू हो गई. लेकिन चालक ने आग की लपटे देखते ही तुरंत प्रभाव से बस के अंदर बैठी सभी यात्रियों को नीचे उतार लिया गया. 


जानकारी के अनुसार अटलबंद थाना क्षेत्र में केंद्रीय बस स्टैंड के पास हीरादास चौराहे पर एक  यात्रियों से भरी लोक परिवहन की बस में अचानक आग लग गई. आग लगते ही सभी सवारियों को नीचे उतारा गया. बस में आग लगने की सूचना अग्निशमन केंद्र पर दी गई तुरंत दमकल मौके पर पहुंची काबू पाया. आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है.


क्या कहना है बस चालक का?
बस के ड्राइवर और कंडक्टर ने बताया कि, बस भरतपुर से जयपुर जाने के लिए तैयार थी. बस में लगभग 35 से 40 सवारियां थी. सवारियों से भरी बस हीरादास चौराहे पर खड़ी थी. लेकिन जयपुर के लिए बस रवाना होने से पहले अचानक बस के नीचे शॉर्ट सर्किट हुआ. जिसके कारण बस के नीचे के हिस्से में आग लग गई.


लोगों ने पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की
आग लगने का बस में बैठी सवारियों का पता नहीं लगा. बस के बाहर खड़े लोगों ने बस के नीचे आग की लपटे निकलते हुए देखी तो उन्होंने शोर मचाया. जिसके बाद तुरंत बस से सवारियों को नीचे उतारा गया. आसपास के लोगों ने पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की, और अग्निशमन को घटना की सूचना दी गई. जिसके बाद दमकल मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया. गनीमत यह रही की कोई बड़ी घटना नहीं हुई.


ये भी पढ़ें: Rajasthan Politics: 'सारी उम्मीदें हवा हो गईं...', गौरव वल्लभ के इस्तीफे पर कांग्रेस नेता ने लिखा भावुक पत्र