Bharatpur News Today: राजस्थान सरकार के जरिये "प्रशासन शहरों के संग अभियान" के तहत नगर निकाय को लोगों को पट्टा देने शुरू किया था. इसके तहत नगर निकाय के जिस घर में संबंधित व्यक्ति 30 साल से रह रहा है, उसे पट्टे जारी करके मकान का मालिकाना हक देना शुरू किया था. 


भरतपुर शहर के चारों तरफ कच्चा परकोटा है. जहां लगभग दो हजार परिवार अपना मकान बनाकर रह रहे हैं. सरकार के 'प्रशासन शहरों के संग अभियान' के तहत कच्चा परकोटा में रहने वाले लोगों ने भी पट्टे की मांग करते हुए नगर निगम में आवेदन किया है. 


स्वतंत्रता दिवस पर शुरू की 'तिरंगा न्याय यात्रा'
हालांकि, सरकार के जरिये पट्टे देने के निर्देश के बावजूद कच्चा परकोटा में रहने वाले लोगों को इसका लाभ नहीं मिल रहा है. भरतपुर में कच्चा परकोटा में रहने वाले लोगों ने नगर निगम के रवैये से नाराज होकर और मकानों के पट्टे जारी करने की मांग को लेकर आज गुरुवार (15 अगस्त) जिला मुख्यालय से हजारों की संख्या में लोगों ने तिरंगा न्याय यात्रा शुरू की है.


न्याय यात्रा भरतपुर से शुरू होकर जयपुर में मुख्यमंत्री कार्यालय तक जाएगी और ज्ञापन देगी. गौरतलब है कि भरतपुर शहर में रियासतकालीन से शहर के चारों तरफ कच्ची नहर के किनारे पर कच्चा परकोटा पर रह रहे लोग अपने मकानों के पट्टे की मांग कर रहे हैं. 


राज्य सरकार ने आदेश दिया है कि कच्चा परकोटा पर रहने वाले लोगों से 10 अगस्त तक शुल्क जमा कराकर पट्टा जारी कर दिया जाए, लेकिन नगर निगम के जरिये इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई. इसकी वजह से कच्चा परकोटा पर रहने वाले लोगों को पट्टा जारी नहीं हुआ. 


पहले भी कर चुके हैं विरोध प्रदर्शन
पट्टे आवंटित न होने से हजारों की संख्या में लोगों ने सरकार और नगर निगम से नाराजगी जाहिर करते हुए भरतपुर से तिरंगा न्याय यात्रा शुरू की है. यह यात्रा जयपुर में मुख्यमंत्री कार्यालय तक जाएगी और वहां धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा जाएगा. 


कच्चा परकोटा पर रहने वाले लोग काफी समय से पट्टा देने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे है. कुछ दिन पहले भी इन लोगों ने नगर निगम कार्यालय से जिला कलेक्टर कार्यालय तक दंडवत परिक्रमा निकालकर अपना विरोध प्रदर्शन करते हुए पट्टा देने की मांग की थी. 


'सीएम कार्यालय में तक जाएगी न्याय यात्रा'
कच्चा परकोटा संघर्ष समिति के संरक्षक एवं तिरंगा न्याय यात्रा का नेतृत्व कर रहे पूर्व पार्षद इंद्रजीत भारद्वाज ने बताया कि कच्चा परकोटा पर रहने वाले हजारों की संख्या में लोग नगर निगम से पट्टा वितरण करने की मांग कर रहे हैं. 


पूर्व पार्षद इंद्रजीत भारद्वाज ने बताया कि 12 जुलाई 2024 को राज्य सरकार ने आदेश जारी किया है कि शुल्क जमा कराकर सभी लोगों को पट्टा जारी कर दिया जाए. मगर नगर निगम प्रशासन के जरिये अभी तक शुल्क जमा नहीं किया गया.


इंद्रजीत भारद्वाज के मुताबिक, इसकी वजह से पट्टा जारी करने की प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ाई गई है. इसके विरोध और मांग के लिए आज गुरुवार (15 अगस्त) को सभी लोग न्याय यात्रा के जरिये जयपुर सीएम कार्यालय जा रहे हैं. 


ये भी पढ़ें: Independence Day 2024: भारी बारिश से बूंदी का पुलिस परेड ग्राउंड बना तालाब, सभी कार्यक्रम रद्द