Bharatpur News: म्यूजियम में अव्यवस्थाओं को देखकर भड़कीं प्रमुख सचिव गायित्री राठौड़, दी ये चेतावनी
म्यूजियम में अव्यवस्थाओं को देखकर प्रमुख सचिव ने अधिकारियों की जमकर क्लास लगाई. म्यूजियम में सीसीटीवी कैमरे लगभग एक साल से बंद पड़े हुए मिलने पर अधिकारियों को फटकारा और नाराजगी जताते हुए चेतावनी दी.
Bharatpur News: पर्यटन विभाग की प्रमुख सचिव गायत्री राठौड़ आज भरतपुर दौरे पर पहुंचीं. उन्होंने ऐतिहासिक म्यूजियम की व्यवस्थाओं का जायजा लिया. म्यूजियम में अव्यवस्थाओं को देखकर प्रमुख सचिव ने अधिकारियों की जमकर क्लास लगाई. म्यूजियम में सीसीटीवी कैमरे लगभग एक साल से बंद पड़े हुए मिलने पर अधिकारियों को फटकारा और नाराजगी जताते हुए चेतावनी दी. उन्होंने खराब पड़े सीसीटीवी कैमरों को ठीक कराकर सुचारू कराने के आदेश दिए.
म्यूजियम में रखी मूर्तियों को संरक्षित करने के आदेश
निरीक्षण के दौरान उन्होंने म्यूजियम में रखी पुरा पाषाण काल और आदि काल की मूर्तियों को सुरक्षित करने के लिए कांच में रखने और लाइट लगाने के लिए कहा. मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि लोहागढ़ पर लाइट और साउंड शो जल्द शुरू किया जाएगा. लाइट एंड साउंड शो का काम 90 प्रतिशत पूरा हो चुका है. जिला कलेक्टर आलोक रंजन ने सुजानगंगा के आसपास पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए योजनाएं बनाई हैं. उन्होंने कहा कि भरतपुर जिला पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण जगह है. जिला गोल्डन ट्राय एंगल ऐरिया दिल्ली, जयपुर, आगरा रूट पर पड़ता है.
Udaipur News: पर्यटकों का स्वागत करने को उदयपुर तैयार, प्लान बनाने से पहले जान लें टूर पैकेज
जुलाई में प्रमोशनल रोड शो कार्यक्रम का आयोजन
भरतपुर में म्यूजियम धरोहर का खजाना है. धरोहर को बहुत संभालकर रखने की आवश्यकता है. म्यूजियम में अच्छी नक्काशी की गई है. हर महल में हमाम यूनिक हैं. दिल्ली, मुम्बई आगरा, जयपुर से पर्यटक भरतपुर आते हैं. कोरोना के दो साल बाद लोग बाहर निकलना चाहते हैं. म्यूजियम में काफी अच्छे कार्य हुए हैं लेकिन और सुधार की आवश्यकता है. प्रमुख सचिव गायत्री राठौड़ ने बताया कि भरतपुर आने की वजह राजस्थान डोमेस्टिक ट्रैवल मार्ट (आरडीटीएम) में प्रमोशनल रोड शो कार्यक्रम का आयोजन है. प्रमोशनल रोड में होटल्स एंड रेस्टोरेंट्स शामिल होंगे. जुलाई के महीने में आयोजित होनेवाले रोड शो में देश भर से लोग आएंगे. उनके सामने राजस्थान को पर्यटन स्थल के रूप में प्रमोट किया जाएगा. रोड शों में राजस्थान के पर्यटन की झलक पेश की जाएगी.