Bharatpur News: भरतपुर पहुंचे मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने की जनसुनवाई, अधिकारियों के रवैये पर जताई नाराजगी
मीडिया से बात करते हुए मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने कहा कि जनता छोटी-छोटी समस्याओं के लिये भटक रही है. अगर संबंधित क्षेत्र के विधायक और जनप्रतिनिधि लोगों की समस्याओं को सुनें तो इस तरह भटकना नहीं पड़ेगा.
Bharatpur News: भरतपुर पहुंचे पर्यटन मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने सर्किट हाउस में जनसुनवाई की. जनसुनवाई में कलेक्टर सहित सभी विभागों के आला अधिकारी मौजूद रहे. मंत्री ने फरियादियों की शिकायतों का समाधान संबंधित विभाग के अधिकारियों को करने का निर्देश दिया. मीडिया से बात करते हुये मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने कहा कि जनता छोटी-छोटी समस्याओं के लिये भटक रही है. अगर संबंधित क्षेत्र के विधायक और जनप्रतिनिधि लोगों की समस्याओं को सुनें तो इस तरह भटकना नहीं पड़ेगा.
पर्यटन मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने सुनी लोगों की समस्याएं
इस मौके पर उन्होंने सभी विधायकों से जनता का ध्यान रखने की अपील की और कहा कि आपकी तत्परता से गरीब आदमी को राहत मिल सकेगी. मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने कहा कि लोग छोटी-छोटी समस्याएं लेकर आ रहे हैं. डीग-कुम्हेर विधानसभा से भी लोग समस्याएं लेकर आएं हैं, लेकिन सबसे ज्यादा भरतपुर विधानसभा क्षेत्र के फरियादी हैं. जनसुनवाई में आए लोगों की समस्याएं संबंधित विभाग से आसानी से हल हो सकती हैं.
अधिकारियों की ढिलाई पर जताई गहरी नाराजगी
मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने अधिकारियों की ढिलाई पर नाराजगी जताई और कहा कि काम में ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने बताया कि अधिकांश समस्याएं मेरे विधानसभा क्षेत्र से नहीं बल्कि दूसरे क्षेत्रों से आईं हैं. इस मौके पर उन्होंने चेतावनी देते हुये कहा कि लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी. मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने विधायकों और जनतप्रतिनिधियों जनता की समस्याओं के प्रति गंभीर होने की नसीहत दी. राजस्थान के पर्यटन मंत्री आज भरतपुर दौरे पर आए थे.