Bharatpur Truck Accient: राजस्थान के भरतपुर जिले में वैध और अवैध खनन का कार्य होता रहता है. पहाड़ों पर खनन कार्य को लेकर हमेशा अधिकारियों और राज्य सरकार पर आरोप-प्रत्यारोप लगते रहे हैं. पहाड़ों पर खनन क्षेत्र में खनन का कार्य करने वाले जीज धारकों ने जमीन से भी काफी नीचे तक खुदाई की है. इस वजह से जमीन से पानी निकल आया है और वह जगह गहरे तालाब का रूप ले लिया है. 


आज एक बड़े ट्रक में भरतपुर के रूपबास कस्बे से खनन कर निकाली गई गिट्टी भरकर ले जा रहा था, तभी अचानक अनियंत्रित होकर पहाड़ी पर बने तालाब में जा गिरा. ट्रक के तालाब में गिरने से पहले ही ट्रक में बैठा हुआ खलासी गुड्डू निवासी आगरा कूद गया, लेकिन ट्रक चालक 25 वर्षीय शाहरुख निवासी आगरा ट्रक के साथ ही तालाब में जा डूबा. 


ट्रक चालक की तलाश जारी


जानकारी के अनुसार भरतपुर के रूपवास थाना क्षेत्र में स्थित पहाड़ों पर खनन का कार्य होता है. पहाड़ों पर खनन का कार्य करने वाले लीज धारकों ने पहाड़ियों की इतनी गहराई तक खुदाई की है कि खुदाई की वजह से पहाड़ों के भूगर्भ से पानी ऊपर आ गया और वहां तालाब बन गया है. ट्रक आज ऐसे ही एक तालाब में अनियंत्रित होकर गिर गया, जिसकी सूचना पुलिस को दी गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और एसडीआरएफ की टीम को मौके पर बुलाया गया है. एसडीआरएफ की टीम पहाड़ी में स्थित तालाब में ट्रक चालक की तलाश कर रही है. 


बताया गया है कि आगरा का रहने वाला ट्रक चालक शाहरुख रूपबास के खनन क्षेत्र से ट्रक में गिट्टी भरकर ले जा रहा था. अचानक ट्रक अनियंत्रित हो गया और पहाड़ी में बने हुए तालाब में जा पलटा. ट्रक में बैठा खलासी समझ गया था कि ट्रक अनियंत्रित होकर गिरने वाला है. हादसा होने से पहले ही वह मौका देखकर ट्रक से कूद गया, जिससे उसकी जान बच गई. पहाड़ी में खनन कार्य इस गति से चल रहा है कि काफी गहराई तक पहाड़ खत्म हो चुका है और उसकी वजह से वहां तालाब बन गया है, जिसमें गहरा पानी है. 


क्या कहना है पुलिस का 


रूपवास थाना के प्रभारी भोजाराम ने बताया कि रूपबास के खनन क्षेत्र से एक ट्रक गिट्टी लेकर जा रहा था तभी अचानक अनियंत्रित होकर खदान में स्थित तालाब में जा गिरा. ट्रक ड्राइवर की तालाब के पानी में तलाश की जा रही है. उसके लिए एसडीआरएफ टीम काम कर रही है.


ये भी पढ़ें:  Bharatpur Murder: अवैध संबंध में बाधा बने पति की हत्या, पत्नी ने 2 लाख की प्रेमी को दी सुपारी, बेटे समेत 3 गिरफ्तार