Bharatpur: राजस्थान के भरतपुर जिले से एक ही परिवार के दो बच्चों की मौत की खबर सामने आई है. जिले के रूपवास थाना क्षेत्र के रामनगर गांव में प्री मानसून की बरसात से पोखर में भर गया था. पोखर में नहाने के लिए गए एक ही परिवार के तीन बच्चों में से दो बच्चों की में डूबने से मौत हो गई. तीसरे बच्चे ने जब घर आकर घटना की जानकारी दी तो पूरे परिवार में मातम का माहौल बन गया. घटना की जानकारी मिलते ही परिजन और गांव के लोग पोखर पर पहुंचे और डेढ़ घंटे की मशक्क्त के बाद ग्रामीणों ने दोनों बच्चों के शव को बाहर निकाला.


परिजन का दी जानकारी
 
घटना रूपबास थाना क्षेत्र के रामनगर गांव की है. अंकित उम्र 12 साल उसका भतीजा सागर उम्र 13 साल और सागर की बुआ का लड़का पीयूष उम्र 11 साल तीनों बसेड़ी इलाके के खेतों में घूमने के लिए गए थे. तीनों बच्चे खेत में बने एक पोखर में नहाने लगे. पीयूष पोखर के किनारे पर ही नहा रहा था. अंकित और सागर नहाने के लिए पोखर में उतर गए. तभी अचानक अंकित और सागर पोखर में डूब गए. इतने में पीयूष भाग कर अंकित और सागर के घर पहंचकर परिजनों को घटना की सूचना दी.




गांव वालों की मदद से निकला मृतक का लाश


अंकित और सागर के परिजन और ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे. जब उन्होंने अंकित और सागर को पोखर में देखा तो वह दिखाई नहीं दिए, जिसके बाद गांव के करीब 5 लोगों ने अंकित और सागर को ढूंढने के लिए पोखर में छलांग लगाई. करीब डेढ़ घंटे के बाद अंकित और सागर के शवों को बाहर निकाला गया. ग्रामीण दोनों के शवों को लेकर रूपवास अस्पताल पहुंचे जहां दोनों के शवों का पोस्टमार्टम करावाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया. मृतक अंकित के पिता की मृत्यु पहले ही हो चुकी है. अंकित के दो बड़े भाई हैं परिवार का पालन उनकी मां मजदूरी करके करती है. मृतक परिवार का बड़ा बेटा था, उसके पिता भी मजदूरी करते हैं सागर का एक छोटा भाई भी है.


पुलिस बताई ये बातें


थानाधिकारी भोजाराम ने बताया की सूचना मिली थी की रामनगर गांव में कोई नई पोखर खुदी है. उसमें दो बच्चों की डूबने की सूचना मिली थी मौके पर पहुंचने तक गांव वालों ने दो बच्चों के शव को पोखर से निकला था. तीसरा बच्चा बाहर था जिसने उसके घरवालों को सूचना दी थी बच्चों के शवों को अस्पताल लाकर पोस्टमार्टम कराया गया.


ये भी पढ़ेंः


Rajasthan News: रामगढ़ टाइगर रिजर्व में जंगल और वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए बढ़ेगी चौकियां और नाके, जानें पूरा प्लान


Jaipur Section 144: जयपुर में 18 अगस्त तक धारा 144 लागू, अग्निपथ योजना के विरोध के बीच लिया गया फैसला