Rajasthan News: राजस्थान में स्थित भरतपुर के कुम्हेर कस्बे के एक गांव में पहाड़ी का हिस्सा गिरने से एक व्यक्ति दब गया. कई घंटे रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर उसको पत्थरों के नीचे से बाहर निकाला गया था, लेकिन उसकी पत्थर के नीचे दबने से मौत हो गई. बता दें कि पहाड़ी थाना इलाके में देर शाम अवैध खनन करते समय पहाड़ ढह गया.


जिसमें दो मजदूरों की दबने से मौत हो गई. 8 घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद दोनों मजदूरों के शवों को बाहर निकाला गया. दोनों मृतक हरियाणा के रहने वाले बताए जा रहे हैं. घटना विजासना जोन के चिनावडा पहाड़ की बताई जा रही है. जहां कुछ अवैध खनन माफिया अवैध खनन कर रहे थे. तभी अचानक पत्थर का पहाड़ खनन कर रहे मौजदूरों के ऊपर गिर गया. 


आठ घंटे की मशक्कत के बाद निकला शव
जानकारी के अनुसार पत्थरों के मलबे में दो मजदूरों सहित दो डंपर, एक पोपलेन मशीन और एक बाइक दब गई. घटना के वक्त एक व्यक्ति और मौके पर मौजूद था पहाड़ जैसे ही गिरने लगा तो वह मौके से भाग गया. जिसके बाद उसने पुलिस को घटना की सूचना दी. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जेसीबी की सहायता से मलबे को हटाया. करीब 8 घंटे मशक्कत करने के बाद हरियाणा के अगोन गांव के रहने वाले अजहरुद्दीन और हरियाणा के निहारिका के रहने वाले उमर मोहम्मद को मलबे के नीचे से बाहर निकाला गया. दोनों मृतकों के शवों को सीकरी अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिए है. 


Rajasthan News: राजस्थान में BSF का आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम, कैमल सफारी से गांव-गांव जाकर जगाएंगे जागरुकता


सांसद ने जताई आपत्ति
पुलिस और खनिज विभाग की अनदेखी के कारण जमकर अवैध खनन किया जा रहा है. अवैध खनन माफिया सरकार को राजस्व का चूना लगा रहे हैं और प्रशासन हाथ पर हाथ रखकर बैठा है. अवैध खनन माफिया अपनी जान को भी जोखिम में डालने से नहीं कतराते. भरतपुर की लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद रंजीता कोली ने कई बार अवैध खनन का मुद्दा उठाया है. अवैध खनन करने वालों के हौसले इतने बुलंद हैं कि उन्होंने सांसद रंजीता कोली पर भी हमला कर दिया है. जिसकी जांच पुलिस द्वारा की जा रही है.  


क्या कहना है पुलिस का 
सीओ रोहित कुमार ने बताया कि कल रात गोपालगढ़ थाना क्षेत्र के गांव निवासना के पास एक चालक ट्रक को लेकर जा रहा था. पहाड़ों के बीच से गुजरने पर पहाड़ का स्खलन होने से ट्रक पत्थरों के नीचे दब गया और चाक की ट्रक में ही मौत हो गई दूसरे ट्रक चालक की भी स्खलन में दबकर मौत हो गई. रात को पुलिस और प्रशासन ने रेस्क्यू किया है दोनों शवों को बाहर निकल कर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है. खनन विभाग के अधिकारियों को बुलाया गया है जानकारी ले रहे है जैसे भी खनन विभाग की रिपोर्ट आएगी उसी अनुसार कार्रवाई की जाएगी.