Bharatpur: भरतपुर के रूपवास थाने पर तैनात एक हेड कॉन्सटेबल ने जमीनी विवाद के मामले में दो महिलाओं और एक पुरुष को थाने लाकर शराब के नशे में उसके साथ मारपीट कर दी. जिसकी शिकायत परिजनों द्वारा पुलिस अधीक्षक से किए जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र वर्मा ने रूपवास थाने पहुंच कर हेड कॉन्सटेबल का मेडिकल करवा कर मामला दर्ज करवाया. 


मारपीट का लगाया आरोप


जानकारी के अनुसार हवेली का नगला निवासी विजय सिंह ने मामला दर्ज करवाया कि सोमवार सुबह ऑयल मिल के पास प्लांट पर काम करवा रहा था. इसी दौरान हेड कॉन्सटेबल दिगंबर सिंह और तीन अन्य पुलिसकर्मी जीप से पहुंचे. हेड कॉन्सटेबल दिगंबर मजदूरों, महिलाओं और दो बच्चों को थाने जीप में बैठाकर ले आया. एक महिला ने आरोप लगाया कि दिगंबर शराब के नशे में था और थाने में मजदूरों और हमारे साथ मारपीट की.


Bhilwara News: भीलवाड़ा के सांगानेर में पाकिस्तान समर्थित नारेबाजी का वीडियो वायरल, पुलिस ने दर्ज किया मामला


एसपी से की गई शिकायत


उन्होंने कहा, दिगंबर हमें थाने ले आया. दिगंबर ने विजय सिंह से दो लाख रुपए मांगे. साथ ही हवालात में बंद कर दिया. हवालात से पांच बार निकाल कर पैर बांध कर पिटाई की, और कहा कि घरवालों से पैसे मंगवाओ नहीं तो जान से मार दूंगा. दो महिलाएं रूमाली पत्नी विजय सिंह और कमलेश पत्नी नारायण सिंह के साथ भी मारपीट की. हेड कॉन्सटेबल दिगंबर शराब पीकर मारपीट करता रहा. जिस पर इसकी शिकायत परिजनों ने पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह से की. पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र वर्मा रूपवास थाने पहुंचे. जहां वर्मा के निर्देश पर दिगंबर का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मेडिकल करवाया गया. 


पुलिस का क्या कहना है?


एएसपी राजेन्द्र वर्मा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक को परिजनों ने शिकायत की थी कि एक हेड कॉन्सटेबल किसी मामले में तफ्तीश में गया था. वहां से दो महिलाओं और कुछ पुरुषों को थाने पर लेकर आया. उसने उनके साथ मारपीट की है. जिसपर एसपी ने मुझे भेजा है. उन्होंने बताया कि कोई मुकदमा था उसकी तफ्तीश में हेड कॉन्सटेबल वहां गया था. पुरुष ने शिकायत दी है कि थाने में उसके साथ मारपीट की है. इस संबंध में परिवादी ने रिपोर्ट दी है.


एसपी ने की कार्रवाई


जानकारी मिली है कि पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने हेड कॉन्सटेबल को निलंबित कर दिया है. मामले की जांच पुलिस द्वारा की जा रही है.


ये भी पढ़ें-


Water Problem: जयपुर में पानी के समस्या के चलते मचा हाहाकार, 90 हजार घरों तक पहुंच रहा है सिर्फ 80 लीटर पानी