Rajasthan News: केंद्रीय कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री जयंत चौधरी ने वन नेशन वन इलेक्शन पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि देश की जनता वन नेशन वन इलेक्शन की रूपरेखा को नहीं जानती है. केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी रविवार को एक दिवसीय भरतपुर दौरे पर पहुंचे थे. उन्होंने कौशल विकास रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. कौशल विकास का रथ भरतपुर जिले में एक महीने तक घूमेगा. शिक्षण संस्थानों में छात्र मंत्रालय की योजनाओं से वाकिफ होंगे.


गौरतलब है कि भरतपुर विधानसभा सीट से राष्ट्रीय लोकदल के डॉ. सुभाष गर्ग विधायक हैं. रालोद ने विधानसभा का चुनाव कांग्रेस के साथ गठबंधन में लड़ा था. लोकसभा चुनाव से पहले राष्ट्रीय लोकदल एनडीए का हिस्सा बन गया. राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी अब केन्द्र की सरकार में कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री हैं. केंद्रीय मंत्री के भरतपुर पहुंचने पर विभिन्न संगठनों और सरपंचों ने जोरदार स्वागत किया.




एक देश एक चुनाव पर क्या बोले केंद्रीय मंत्री?


उन्होंने कहा कि वन नेशन वन इलेक्शन के प्रस्ताव पर कैबिनेट ने मोहर भी लगा दी है. लेकिन अभी देश की जनता नहीं जानती है कि वन नेशन वन इलेक्शन की रूपरेखा क्या है. उन्होंने कहा कि अभी कई तकनीकी पहलू हैं और संविधान संशोधन की भी आवश्यकता होगी. मसौदा तैयार करते समय देश के साथ चर्चा होगी लेकिन इस बारे में अभी कहना बहुत जल्दबाजी होगा.




वोटर सोचकर करता है मतदान- जयंत चौधरी


केंद्रीय मंत्री ने दावा किया कि हरियाणा और जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन जीत दर्ज करेगा. उन्होंने आगे कहा कि चुनाव में जीत हार का फैसला जनता तय करेगी, मेरे तय करने से कुछ नहीं होगा. जहां तक जाट समुदाय के बीजेपी से नाराज होने की बात है तो यह समाज का फैसला है. उन्होंने कहा कि आजकल हर वोटर खुद मंथन करता है कि किस पार्टी को सपोर्ट करना है. परिवार के सभी सदस्यों का भी वोट एक जगह नहीं पड़ता है. 


ये भी पढ़ें-


आदमखोर के हमले से लोगों में दहशत, उदयपुर में पैंथर ने ली तीन लोगों की जान