Rajasthan News: राजस्थान के भरतपुर जिले के मथुरा गेट थाना क्षेत्र के बिजली घर चौराहे पर पुलिस की स्टीकर लगी बाइक सवार ने बीच बाजार में सड़क पर एक दिव्यांग रिक्शा चालक की बेरहमी से पिटाई कर डाली, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. यह घटना गुरुवार का बताया जा रहा है. ई रिक्शा चालक पुष्पेंद्र दिव्यांग है और रिक्शा चलाकर परिवार का पालन पोषण करता है.
वह रिक्शा लेकर वहां से गुजर रहा था कि बाइक से टच हो गया. उसके बाद बाइक सवार युवक ने गुस्से में दिव्यांग को सड़क पर निकालकर लात से मारने लगा. वहां मौजूद चौराहे पर कुछ ट्रैफिक पुलिसकर्मी भी तमाशा देखते रहे और वारदात को अंजाम देकर बाइक सवार वहां से चला गया. घटना के बाद मौके पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई.
जानकारी के मुताबिक ई रिक्शा चालक पुष्पेंद्र सिंह ब्रज नगर का रहने वाला है. पीड़ित रिक्शा चालक पुष्पेंद्र सिंह ने कहा कि मैं ई रिक्शा लेकर निकल रहा था तभी बाइक सवार ने पकड़ कर पीटा वह कोई पुलिस वाला लग रहा था. उसकी मोटरसाइकिल पर पुलिस का स्टीकर भी लगा हुआ था. जो वीडियो वायरल हो रहा उसमें देखा जा सकता है कि दिव्यांग रिक्शा चालक की पिटाई करते समय बाइक सवार को ज़रा भी दया नहीं आई.
हेड कांस्टेबल के पद पर है तैनात बाइक सवार
जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने बताया है कि ई -रिक्शा चालक के साथ बेरहमी से मारपीट का मामला संज्ञान में आया है जिसकी जांच की गई तो पता चला है कि रिक्शा चालक के साथ मारपीट करने वाला सुरेन्द्र सिंह हेड कांस्टेबल, आरएसी, 7वीं बटालियन भरतपुर में तैनात है. यातायात पुलिस ने गुरुवार शाम को ही एमवी एक्ट के तहत 1000 रुपये का उसका चालान किया है. हेड कांस्टेबल के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई करने के लिए कमांडेंट 7वीं बटालियन आरएसी को पत्राचार किया है. अभी किसी ने भी इसकी शिकायत नहीं दी है लिखित में शिकायत या परिवाद आने पर थाना मथुरा गेट के थानाधिकारी को निर्देशित किया है.
इसे भी पढ़ें: राजस्थान के सांचौर में मासूम से पड़ोसी ने किया रेप, बच्ची की रोने की आवाज सुनकर दौड़े परिजन