राजस्थान के भरतपुर जिले के रूपबास थाना क्षेत्र के खानवा में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में कहासुनी हो गई और देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच पथराव और लाठी भांजना शुरू हो गया और दोनों पक्षों की तरफ से महिला और पुरुषों के बीच जमकर पथराव किया गया. इस विवाद में दोनों पक्षों के आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. एक पक्ष के चार लोग और दूसरे पक्ष के तीन लोग घायल हो गए हैं.

 

घायलों को जिला आरबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिनका जिला अस्पताल में इलाज जारी है. जानकारी के अनुसार विगत घटना रविवार की है जब रूपवास थाना इलाके के गांव खानवा में सोरेन के प्लॉट पर पड़ोसी व्यक्ति सुनील कब्जा करना चाहता था और इसी बात को लेकर दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए थे. इस पूरे झगड़े का किसी ने अपने मोबाइल से वीडियो बना लिया और वायरल कर दिया. वहीं घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 


 


झगड़े के दौरान चीख-पुकार मच गई

 


सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची है और पूरे मामले की जांच की जा रही है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से दोनों पक्षों की महिलाओं और पुरुषों के बीच पथराव और लाठी- डंडे से जंग हो रही है. झगड़े के दौरान चीख-पुकार मची हुई है. 

 

इस झगड़े में पीड़ित सोरेन और उसकी पत्नी सुनीता और बेटी मनीषा घायल हुए हैं जिनका इलाज चल रहा है. दूसरे पक्ष में नर्मदा, संगीता और विष्णु घायल हुए है उनको भी जिला आरबीएम अस्पताल में भर्ती कराया है उनका इलाज भी जारी है. वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि महिलाओं लड़कियों के हाथों में भी लाठियां हैं जो मुकाबला कर रही हैं. 

 

क्या कहना है पुलिस का 

रूपवास पुलिस थाना के एएसआई चतुर्भुज सिंह ने बताया है कि विगत रविवार को दो पक्षों जमीनी विवाद हो गया था जिसमें दोनों पक्षों में जमकर लाठी भाटा जंग हुई है. दोनों पक्षों के लगभग आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं जिन्हें जिला आरबीएम अस्पताल में भर्ती कराया है जहां उनका इलाज जारी है. दोनों पक्षों की तरफ से मामला दर्ज कर लिया है जांच जारी है. 

इसे भी पढ़ें: Rajasthan Election 2023: राजस्थान की सियासत में चर्चा का केंद्र क्यों बन गया ये दिग्गज नेता? मुलाकातों ने बढ़ाई हलचल