Bharatpur News: भरतपुर में इंदिरा रसोई के बर्तनों को सूअर चाटने का वीडियो वायरल होने के बाद राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर बीजेपी ने हमला बोला है. बीजेपी किसान मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता नेम सिंह फौजदार ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय बताया है. उनका कहना है कि अभी तो सूअर बर्तनों को चाट रहे हैं न जाने खाने में भी क्या मिलाया जाता होगा. उन्होंने गरीबों के साथ बहुत बड़ा मजाक है और धोखा कहा है. इंदिरा रसोई के लिए बीजेपी नेता ने कड़े नियम बनाने और दोषियों पर तुरंत कार्रवाई की मांग की है.


इंदिरा रसोई का लाइसेंस सस्पेंड, संचालक को 3 दिन का मिला नोटिस


नगर निगम के मेयर अभिजीत कुमार का कहना है कि मैंने भी सोशल मीडिया पर देखा है. महारानी जया कॉलेज के पास संचालित इंदिरा रसोई के बर्तनों को सूअर चाटते नजर आया था. उन्होंने कहा कि संचालक की लापरवाही की जांच हो रही है. उपनिदेशक क्षेत्रीय विस्तार सुरेश यादव  का कहना है कि सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद इंदिरा रसोई का लाइसेंस सस्पेंड कर दिया है और संचालक को तीन दिन में जवाब देने का नोटिस दिया गया है. कमिश्नर नगर निगम कार्रवाई कर रहे हैं.


Baran: पकड़े जाने के बाद JEN ने ACB टीम पर हमला कर तोड़ा मोबाइल, टॉयलेट में सबूत मिटाने का भी प्रयास


बर्तनों को सूअर चाटने का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ था वायरल


उन्होंने मामले को बहुत गंभीर माना है. उन्होंने कहा कि सभी इंदिरा रसोई का इंस्पेक्शन कराया जा रहा है. संचालन में किसी तरह की अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी. इंस्पेक्शन के लिए अधिकारी की नियुक्ति कर दी गई है. भरतपुर शहर में संचालित इंदिरा रसोई के लिए आरएएस और आईएएस अधिकारीयों को लगाया गया है. सभी अधिकारी इंदिरा रसोई की जांच करेंगे और कमियों को दुरुस्त किया जायेगा. अनियमितता मिलने पर संचालक के खिलाफ कार्रवाई होगी. इंदिरा रसोई योजना के तहत गरीबों को 8 रुपए में खाना मिलता है. राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने कोरोना महामारी के समय योजना की शुरुआत की थी.