Bharatpur Petrol Pump News: राजस्थान के भरतपुर (Bharatpur) जिले के नगर कस्बे में 21 सितंबर और 23 सितंबर को अलग-अलग पेट्रोल पंप पर लूट की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी. पुलिस बदमाशों को गिरफ्तार करती उससे पहले ही बदमाश ने धमकी देते हुए अवैध हथियारों के साथ एक वीडियो वायरल किया था. जिसमें उसने नगर कस्बे के क्षेत्र में प्रत्येक पेट्रोल पंप के मालिक से 20 हजार रुपये महीने चाहिए नहीं तो तुम्हारे पेट्रोल पंप पर ब्लास्ट कर दूंगा कहा था. 


पेट्रोल पंप लूट की घटना को दिया था अंजाम 


भरतपुर के नगर कस्बे में पेट्रोल पंप पर लूट की पहली घटना 21 सितंबर को हुई थी. नगर कस्बे के भारत पेट्रोल पंप पर आरोपी जितेंन्द्र निवासी पेंड़का गांव अपने साथी नरेश बरखेड़ा गांव थाना सीकरी के साथ मिलकर पेट्रोल पंप पर पहुंचा. उसने पहले तो बाइक में 8 सौ रुपये का पेट्रोल डलवाया फिर उसके सेल्समेन से 30 हजार रुपये छीन लिए. जब पेट्रोल पंप के सेल्समेन ने बदमाशों का विरोध किया तो उन्होंने दो हवाई फायर किया. इसके बाद पेट्रोल पंप के ऑफिस में तोड़फोड़ करते हुए फरार हो गया.


बदमाशों ने पेट्रोल पंप पर लूट की दूसरी घटना को 23 सितंबर की शाम करीब 6 बजकर 30 मिनट अंजाम दिया. डीग नगर रोड पर स्थित एस्सार पेट्रोल पंप पर दोनों बदमाशों पहुंचे. ये बदमाश पहले तो बाइक में 1 हजार रुपये का पेट्रोल डलवाया फिर जितेंद्र एक सेल्समेन की कनपटी पर कट्टा लगाकर उसे पेट्रोल पंप के ऑफिस में ले गया. वहां दूसरा सेल्समैन पैसे गिन रहा था उससे पैसे छीन लिए. यह पूरी वारदात  सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.


पेट्रोल पंप पर ब्लास्ट करने की दी धमकी 


सीसीटीवी में बदमाशों द्वारा लूट की घटना को देखने के बाद पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही थी कि दूसरे दिन ही बदमाश ने सोशल मीडिया पर दो वीडियो डाल दिए. जिसमें आरोपी ने कहा कि उसे हर पेट्रोल पंप से 20 हजार रुपये की रंगदारी चाहिए. जो भी उसे रंगदारी नहीं देगा वह उसके पेट्रोल पंप को ब्लास्ट कर उड़ा देगा. यह वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने इसे चेलेंज के रूप में लिया.  


जिला एसपी ने क्या कहा 


पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने बताया कि नगर कस्बे में 5 दिन में पेट्रोल पंप की दो वारदातें हुईं थी. दोनों मामलों में सीसीटीवी फुटेज से आरोपियों को नामजद कर लिया गया था. उनका पीछा किया जा रहा था. कल घटना के मुख्य आरोपी जितेंद्र ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो डाला था. जिसमें उसने धमकी देते हुए पेट्रोल पंप की लूट की घटनाओं को स्वीकार किया था. पुलिस की टीमों ने दो आरोपियों को अलीपुर के जंगलों से पकड़ कर लिया.


आरोपी जितेंद्र नगर थाने का हिस्ट्रीशीटर है और वह 30 अगस्त को ही जेल बाहर आया था. एसपी ने आगे कहा कि यह जो दोनों वारदात की गई है और वीडियो वायरल किया गया है, इसमें इनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी. इस कार्रवाई में 100 पुलिसकर्मियों के जवानों की टीम बनाई गई थी. फिलहाल आरोपियों से पूछताछ जारी है.


Rajasthan Politics: सीएम अशोक गहलोत के गढ़ में सचिन पायलट ने मारी सेंध! समर्थक ने पोस्टर में लिखा 'नए युग की शुरुआत'


Rajasthan Politics: राजस्थान में सीएम कौन? विधायकों की बैठक में आज हो सकता है फैसला, मल्लिकार्जुन खड़गे और अजय माकन पहुंचेंगे जयपुर