Rajasthan News: राजस्थान के भरतपुर (Bharatpur) जिले में लगातार हो रही बारिश से कई जगह जलभराव की स्थिति बन गई है. भरतपुर जिला मुख्यालय से लगभग 30 किलोमीटर दूर हंतरा गांव में भी बरसात का पानी भर गया है. यहां अब बरसात का पानी ग्रामीणों के घरों में घुस गया, जिससे लोग घर की छतों पर रहने को मजबूर हैं. इस बीच प्रशासन द्वारा कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं करने से नाराज सात ग्रामीण आकाशीय पानी की टंकी पर चढ़ गए और प्रशासन से पानी निकासी की मांग की.


दरअसल भरतपुर जिले में दो दिन से लगातार बरसात हो रही है, जिससे गांव के अंदर पानी भर गया है. ऐसे में लोग न घरों से बाहर निकल पा रहे हैं और न ही घरों के अंदर रह पा रहे हैं. इसी बात से नाराज होकर कुछ महिला और पुरुष आकाशीय पानी की टंकी पर चढ़ गए. वहीं इसकी सूचना मिलते ही प्रशासन मौके पर पहुंचा और टंकी पर चढ़े ग्रामीणों से समझाइश दी, लेकिन ग्रामीण नीचे उतरने को तैयार नहीं हुए.


समझाइश के बाद टंकी से नीचे उतरे ग्रामीण
हालांकि, सुरक्षा की दृष्टि से प्रशासन ने टंकी के नीचे जाल बिछा दिया और काफी देर की कड़ी मशक्कत के बाद प्रशासन ग्रामीणों को नीचे उतारने में कामयाब हुआ. वहीं हंतरा गांव के रहने वाले एक ग्रामीण ने बताया कि गांव में हालत बहुत खराब है. लोगों के घरों में बरसात का पानी भरा हुआ है. प्रशासन से ग्रामीणों ने कई बार कहा, लेकिन सुनवाई नहीं हुई. इसलिए अब ग्रामीण इसके विरोध में आकाशीय पानी की टंकी पर चढ़े हैं, लेकिन फिर भी प्रशासन सुनवाई नहीं कर रहा है. 


24 घंटे में भरतपुर के नदबई में 15 सेमी बारिश दर्ज
मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों में पश्चिमी राजस्थान में कुछ स्थानों पर और पूर्वी राजस्थान में कई स्थानों पर मेघगर्जन के साथ बारिश दर्ज की गई है. इसके साथ ही दौसा, अलवर, झुंझुनू, सवाई माधोपुर में भारी बारिश और धौलपुर, करौली और भरतपुर जिलों में बहुत भारी बारिश दर्ज की गई है. पिछले 24 घंटों के दौरान सबसे ज्यादा 20 सेंटीमीटर (सेमी) बारिश धौलपुर में दर्ज की गई. 


इसी तरह भरतपुर के नदबई में 15 सेंटीमीटर, धौलपुर के बाड़ी में 15 सेंटीमीटर, करौली में 14 सेंटीमीटर, दौसा के महुआ में 9 सेंटीमीटर, अलवर के कठूमर में 9 सेंटीमीटर, झुंझुनू के पिलानी में 8 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई.



ये भी पढ़ें:


विधायक ऋतु बनावत की फोटो आपत्तिजनक वीडियो के साथ जोड़कर वायरल, शिकायत दर्ज