Bharatpur News: राजस्थान (Rajasthan) के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) प्रदेश के सभी जिलों में जाकर महंगाई राहत शिविर (Mehangai Rahat Shivir) के माध्यम से, अपनी सरकार के द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का बखान कर रहे हैं. आगामी विधानसभा चुनावों (Assembly Election) को देखते हुए वे लगातार घोषणाएं भी कर रहे है. सीएम की इन योजनाओं के बावजूद नगर विधानसभा क्षेत्र में 12 गांव को जोड़ने वाले मुख्य रास्ते में जलभराव लोगों के लिए मुसीबत बनी हुई है.
बीते कुछ दिनों के अंदर सीएम गहलोत भरतपुर जिले में लगातार 7 बार आ चुके हैं, लेकिन नगर विधानसभा क्षेत्र के मुख्य रास्ते की स्थिति जस की तस बनी हुई है. ऐसे में क्षेत्र के ग्रामीणों ने आज अनूठा प्रदर्शन करते हुए, मुख्य रास्ते पर हो रहे जलभराव में बैठकर भजन कीर्तन गाकर अपना विरोध प्रदर्शन जताया. इस दौरान ग्रामीणों ने जमकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.
जलभराव से मरीज और स्कूली बच्चे होते हैं परेशान
जानकारी के अनुसार नगर विधानसभा क्षेत्र के दांतलोठी ग्राम पंचायत के गांव नगला जनूथर से होकर 12 गांव के लिए एक मुख्य रास्ता जाता है, मगर इस मुख्य रास्ते पर हमेशा जलभराव रहता है. कुछ दिन पहले हुई बरसात के कारण मुख्य रास्ते पर जलभराव हो गया है. जलभराव की वजह से वहां से निकलने वाले ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. जलभराव के कारण स्कूल जाने वाले बच्चों के साथ, रास्ते से गुजरने वाले मरीजों को भी परेशानियों से दो चार होना पड़ता है.
समस्या का समाधान ने होने पर बीजेपी ने दी ये चेतावनी
बीजेपी किसान मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता नेम सिंह ने कहा की मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जगह- जगह महंगाई राहत शिविरों में जा रहे है, जहां वे सरकार द्वारा शुरु की गई योजनाओं का खूब बखान कर रहे है. हालांकि मुख्यमंत्री का हकीकत की तरफ कोई ध्यान नहीं है. ग्रामीण समस्याओं से घिरे है लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है.
बीजेपी नेता नेम सिंह फौजदार ने कहा कि स्थानीय विधायक भी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं. उन्होंने प्रदेश सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्दी ही ग्रामीणों की इस समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो वे ग्रामीणों के साथ स्टेट हाइवे पर चक्का जाम करेंगे.
ये भी पढ़ें: Rajasthan: बीकानेर पुलिस ने महिला से की धक्का-मुक्की, वीडियो वायरल होने पर RLP- BJP ने गहलोत सरकार को घेरा