Rajasthan News: राजस्थान के भरतपुर जिले के एक गांव में आयोजित भागवत सप्ताह के धार्मिक भंडारे में प्रसादी ग्रहण कर गाड़ी से अपने घर लौट रहे ग्रामीणों की गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई. गाड़ी के पलटते ही चीख पुकार मच गई. इस हादसे में 2 लोगों की मौत हुई है जबकि 8 - 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है, जिनको जिला आरबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज जारी है. 


बताया गया है कि जीवद के पड़ोसी गांव धरसोनी में भागवत कथा का आयोजन हुआ था जिसकी समाप्ति पर आज भंडारे का आयोजन हुआ था. दो पड़ोसी गांव के लोगों को भंडारे में प्रसादी के लिए आमंत्रित किया गया था. गाड़ी में सवार ग्रामीण भी भंडारे में परसदी ग्रहण कर लौट रहे थे कि अचानक हादसा हो गया. 


कार्यक्रम में शामिल होकर अपने गांव लौट रहे थे


जानकारी के अनुसार घटना हलैना थाना क्षेत्र के गांव धरसोनी और आजादपुर के बीच में घटित हुई है. जीवद गांव के 10 -12 लोग जिसमे महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे एक गाड़ी से भागवत सप्ताह के धार्मिक आयोजन में प्रसादी ग्रहण करने के लिए पड़ोसी गांव धरसोनी गए थे. कार्यक्रम में शामिल होकर सभी ग्रामीण गाड़ी से अपने गांव जीवद को लौट रहे थे तभी रास्ते में गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई और यह हादसा गया. 


 लोगों का अस्पताल में इलाज जारी 


हादसे में सभी घायलों को एंबुलेंस से जिला आरबीएम अस्पताल पहुंचाया गया. जहां डॉक्टरों ने 35 वर्षीय जितेंद्र सिंह और 17 वर्षीय दिव्यांश को मृत घोषित कर दिया गया और स्वाति,फूलवती ,मानसिंह ,रवीना, निर्भय, मोहन देवी, मयंक और कृष्णा गंभीर रूप से घायल हो गए है उनका अस्पताल में इलाज जारी है. 


ये भी पढ़ें: Rajasthan Election 2023: अमित शाह के आरोपों पर भड़के सीएम गहलोत, कहा- 'आरोपियों को NIA ने नहीं...'