Bharatpur News: राजस्थान के भरतपुर जिले के डीग-अलवर रोड पर परिसीमन को लेकर 21 जून से धरना-प्रदर्शन चल रहा था. मंगलवार को कैबिनेट मंत्री विश्वेन्द्र सिंह के आश्वासन के बाद प्रदर्शन खत्म कर दिया गया. दरअसल राज्य सरकार द्वारा सिकरी में नई पंचायत समिति का गठन किया गया है, जिसके लिए परिसीमन करते हुए डीग की 9 पंचायतों को नगर और सीकरी पंचायत में जोड़ा जा रहा है. इसके विरोध में ग्रामीण 21 जून से धरना-प्रदर्शन कर रहे थे.
प्रदर्शन में ये तरीके अपनाए
बता दें कि 21 जून से ग्रामीणों द्वारा भूमि समाधी, स्टेट हाईवे जाम, अर्धनग्न होने जैसे आंदोलन किए. 21 दिन से चल रहे आंदोलन स्थल पर मंगलवार को कैबीनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने पहुंच कर ग्रामीणों को आश्वाशन दिया कि पंचायतों का परिसीमन नहीं होने दिया जाएगा. लेकिन जिस पंचायत के लोग सीकरी और नगर में जुड़ना चाहते हैं उन्हें कोई परेशानी नहीं है, वह इससे जुड़ सकते हैं.
Jodhpur News: मरीजों के सामने सीनियर डॉक्टरों में हुई हाथापाई का वीडियो वायरल, जमकर चले लात-घूस
आश्वासन के बाद आंदोलन खत्म
वहीं डीग पंचायत समिति में 9 पंचायतें हैं, जिन्हें सीकरी और नगर में जोड़ा जा रहा रहा था. इसको लेकर ग्रामीणों ने प्रशासन से आपत्ति भी जताई थी. लेकिन ग्रामीणों को लग रहा था कि आपत्ति के बाद पंचायतों का परिसीमन कर दिया जाएगा. वहीं अगर पंचायतों का परिसीमन होता है तो 9 पंचायतों के लोगों को अपने कामों के लिए सीकरी और नगर जाना पड़ेगा. जिससे उन्हें आने जाने में परेशानी होगी. लेकिन 22 दिन बाद मंत्री विश्वेंद्र सिंह ग्रामीणों के पास पहुंचे और ग्रामीणों को आश्वासन दिया की उनकी 9 पंचायतों का परिसीमन नहीं किया जाएगा. आश्वासन के बाद जाकर ग्रामीणों ने आंदोलन को खत्म किया.
क्या कहना था मंत्री का
मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने इस दौरान कहा कि डीग की कुछ पंचायतों को नई पंचायत समिति में जोड़ा जा रहा है. इसके विरोध में 22 दिन से आंदोलन चल रहा है. मैंने कई बार कहा है कि ऐसी बहुत सारी पंचायत समिति हैं जहां 25 पंचायत से कम हैं. सिकरी पंचायत समिति नई बनी है और अगर 25 से कम पंचायत रहेंगी तो क्या फर्क पड़ेगा. अगर अपनी मर्जी से कोई अपनी पंचायत को सिकरी या नगर पंचायत समिति में जुड़वाना चाहता है तो ही जोड़ा जाएगा और जो डीग पंचायत समिति में रहना चाहेगा उसे डीग में ही रखा जायेगा. मैं आपसे धरना समाप्त करने का आग्रह करता हूं. इसी के साथ आंदोलनकरियों ने आंदोलन समाप्त की घोषणा कर दी.
Bharatpur News: पुलिस ने मांगी 10 हजार की रिश्वत, सोशल मीडिया पर शिकायत करने पर की जमकर मारपीट