Bharatpur Crime News: राजस्थान के भरतपुर जिले के बयाना थाना क्षेत्र में दो पक्षों के बीच विवादित जमीन को लेकर झगड़ा हो गया जिसमें एक व्यक्ति की ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या कर दी. बेरहमी से ट्रैक्टर से युवक की कुचलकर हत्या करने का वीडियो वायरल हुआ है. इस झगड़े में करीब एक दर्जन लोग घायल हुए है जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है.
बताया गया है कि बयाना थाना क्षेत्र के गांव अड्डा में दो पक्ष बहादुर सिंह गुर्जर और अतर सिंह गुर्जर के परिवारों के बीच जमीन को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा था. दोनों पक्षों के बीच तीन दिन पहले भी झगड़ा हुआ था जिसमें दोनों पक्षों की तरफ से पुलिस थाने में शिकायत दर्ज हुई थी और पुलिस ने दोनों ही बच्चों के करीब 22 लोगों को पाबंद किया था.
विरोध करने पर ट्रैक्टर से कुचला
जानकारी के अनुसार, बुधवार (25 अक्टूबर) को बहादुर सिंह गुर्जर पक्ष के लोग विवादित जमीन पर ट्रैक्टर लेकर पहुंचे और जमीन को जोतने लग गए थे. इसकी सूचना के बाद दूसरे पक्ष अतर सिंह गुर्जर के परिवार वाले भी विरोध करने विवादित जमीन पर पहुंच गए. खेत की जुताई के दौरान दोनों पक्षों के बीच जमकर झगड़ा हुआ और जब करीब 45 वर्षीय नरपत सिंह गुर्जर ट्रैक्टर को रोक कर विरोध करने की कोशिश कर रहा था. तभी ट्रैक्टर चालक ने उसको बेरहमी से ट्रैक्टर से कुचल दिया जिससे उसकी मौत हो गई.
वीडियो बनाते रहे लोग, किसी ने नहीं की मदद
दोनों पक्षों के बीच हुए झगड़े को देखने के लिए ग्रामीण भी काफी संख्या में वहां पर इकट्ठे हो गए मगर किसी ने बीच-बचाव का प्रयास नहीं किया. ग्रामीण अपने मोबाइल में इस घटना का वीडियो बनाते रहे और कुछ देर के बाद वीडियो को वायरल कर दिया. ट्रैक्टर चालक ने नरपत सिंह गुर्जर पर बार-बार ट्रैक्टर चढ़ा कर कुचलता रहा जब तक उसकी मौत नहीं हो गई. सूचना के बाद पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को बयान के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है. नरपत सिंह को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.
क्या कहना है मृतक के भाई का?
मृतक के भाई विनोद गुर्जर ने बताया कि खेत को लेकर झगड़ा था और वे लोग जबरदस्ती खेत की जुताई कर रहे थे, जिसका विरोध करने हम पहुंचे थे. मगर उन लोगों ने ट्रैक्टर से कुचल कर मेरे भाई की हत्या कर दी है. तीन दिन पूर्व भी झगड़ा किया था मगर पुलिस ने सिर्फ पाबंद कर दिया था.
क्या कहना है पुलिस का?
एएसपी ओमप्रकाश कलवानिया ने बताया कि सुचना मिली थी की बायना थाना क्षेत्र के अड्डा गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया है सूचना पर थानशिकारी सीओ सहित पुलिस जाप्ता लेकर हम सभी वहां पहुंचे तो बताय गया है की झगड़ा हो गया था जिसमें एक व्यक्ति की ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या कर दी गई है. तीन दिन पहले भी इन दोनों पक्षों में झगड़ा हुआ था दोनों की तरफ से मामले दर्ज हुए हैं और 22 लोगों को पाबंद भी किया गया है जैसे भी शिकायत देंगे क़ानूनी कार्रवाई की जाएगी. कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया है. आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.