Bharatpur Viral Video: राजस्थान के भरतपुर जिले के नगर कस्बे में रामनवमी (Ramnavami) के पर्व पर मेला आयोजित किया जाता है. रामनवमी के मौके पर लगने वाले मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम (Cultural Program) भी आयोजित किये जाते हैं. मेला कमेटी द्वारा कार्यक्रम की रुपरेखा बनाकर विभिन्न आयोजन किये जाते हैं. सांस्कृतिक कार्यक्रम में इस बार रागिनी का कार्यक्रम तय किया गया.


इसमें महिला कलाकारों द्वारा फूहड़ और अश्लील डांस (Dance) परोसा गया. कार्यक्रम में डांस करते हुए महिला डांसर एक नेता की गोदी में बैठ गई. इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष भी साथ बैठे हंसते रहे और जनप्रिनिधि को रोका नहीं. जब अश्लीलता का वीडियो वायरल (Video Viral) हुआ, तो नगर पालिका की काफी आलोचना हुई.


ठहाके लगाते रहे चेयरमैन व अन्य
जनप्रतिनिधियों की तमाम तरह की गतिविधियां समय-समय पर सामने आती हैं. इसी तरह भरतपुर में भी एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें नगर कस्बे में रामनवमी के अवसर पर आयोजित मेले में रागनी कार्यक्रम में फिल्म करण अर्जुन का गाना गुपचुप गुपचुप बजाया जा रहा था. इस पर महिला कलाकार डांस कर रही थी, तभी वहां नगर पालिका के पूर्व पार्षद ने महिला कलाकार को गोद में बैठा लिया. इस दौरान नगर पालिका के चेयरमैन सहित अधिकारी भी मौजूद थे. कार्यक्रम में जमकर अश्लीलता परोसी गई. सभी इस अश्लीलता पर उसे रोकने की बजाय ठहाके लगाते नजर आए.  



भरपुर में हर साल लगता है मेला
गौरतलब है की भरतपुर के नगर कस्बे में नगर पालिका नगर द्वारा हर वर्ष 9 दिन तक मेले का आयोजन कराया जाता है. इसी के तहत बुधवार की शाम मेला कमिटी द्वारा सांस्कृतिक संध्या पर रागिनी कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इसे देखने के लिए भारी संख्या में लोग आए हुए थे. रागिनी कार्यक्रम में हिंदी फिल्म करन-अर्जुन के गाने पर महिला कलाकार डांस कर रही थी. 


जमकर हुआ अश्लीलता का प्रदर्शन
कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व पार्षद सतीश मित्तल कर रहे थे. रागिनी की महिला डांसर को पूर्व पार्षद सतीश मित्तल ने अपनी गोद में बैठा लिया. इसके अलावा वहां नगर पालिका चेयरमैन रामअवतार मित्तल समेत नगर पालिका के अधिकारी भी मौजूद थे. कार्यक्रम में जमकर अश्लीलता का प्रदर्शन किया गया और इस अश्लीलता का वीडियो अब वायरल हो गया है.


लोगों के निशाने पर कांग्रेस
शहर के लोग कार्यक्रम में अश्लीलता परोसने को लेकर कांग्रेस पार्टी पर निशाना साध रहे हैं. क्योकि, नगर पालिका में कांग्रेस पार्टी का बोर्ड बना हुआ है. नगर से विधायक भी अब कांग्रेस पार्टी के ही हैं. नगर विधानसभा से वाजिब अली विधायक हैं, जो बसपा के टिकट पर चुनाव जीते थे और कांग्रेस सरकार में शामिल हो गए. इससे पहले भी स्थानीय विधायक वाजिब अली की रैली में उनके परिजनों द्वारा राइफल लेकर सरेआम फायरिंग की गई थी. इसके वीडियो भी वायरल हुए थे.


क्या कहा बीजेपी नेता ने 
बीजेपी किसान मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता नेम सिंह ने कहा कि रामनवमी के मेले में रागिनी कार्यक्रम का आयोजन हुआ था. इसमें महिला डांसर के साथ जो अश्लील डांस हुआ, इसकी जितनी निंदा की जाए, उतनी कम है. जनप्रतिनिधि और वहां पर बैठे नगर पालिका के ईओ को कार्यक्रम को रोकना चाहिए था. लेकिन, वे हंसते रहे. उन्हें अश्लील डांस को रोकना चाहिए था. भारत देश में नारी का सम्मान है. रामनवमी के मेले में भरे मंच नारी का अपमान हो, यह ठीक नहीं. उन्होंने राजस्थान सरकार से दोषी जनप्रतिनिधि पर कार्रवाई की मांग की है. 


यह भी पढ़ें : By Elections 2023: राजस्थान में निकाय और पंचायती राज उपचुनाव का एलान, जानें कब होगा मतदान