Bharatpur News: 'बीजेपी की गंदगी साफ करने में लग गए 2 साल', जनसुनवाई में बोले मंत्री विश्वेन्द्र सिंह
Rajasthan News: जनसुनवाई में जिला कलेक्टर आलोक रंजन, एसपी श्याम सिंह सहित सभी विभागों के जिला स्तर के अधिकारी मौजूद रहे. जानें बीजेपी को लेकर उन्होंने क्या कहा?
Bharatpur Public Hearing: राजस्थान की कांग्रेस सरकार के कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह (Vishvendra Singh) आज भरतपुर पहुंचे और सर्किट हाउस में जनसुनवाई की. जनसुनवाई में जिला कलेक्टर आलोक रंजन, एसपी श्याम सिंह सहित सभी विभागों के जिला स्तर के अधिकारी मौजूद रहे. मंत्री विश्वेन्द्र की जनसुनवाई में जिले की सभी विधानसभा क्षेत्र से परिवादी परिवाद पहुंचे. मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने जनसुनवाई में संबंधित अधिकारी को जल्दी निस्तारण के निर्देश दिए.
5 वर्ष की गंदगी को साफ करने में लगे 2 वर्ष
गांव में अतिक्रमण, जलभराव और पुलिस संबंधित समस्याएं और तबादलों के लिए लोग सर्किट हाऊस में कैबिनेट मंत्री की जनसुनवाई में पहुंचे. जनसुनवाई के दौरान लोगों ने अधिकारियों पर सुनवाई नहीं करने का आरोप लगाया. जिस पर मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने कई अधिकारियों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए काम करने और जनता की सुनवाई करने के निर्देश जारी किए. जन सुनवाई के दौरान मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने कहा कि पिछली बीजेपी सरकार के 5 साल की गंदगी को साफ करने में 2 वर्ष का समय लग गया.
कहा कांग्रेस में बोलने की आजादी है
इसके अलावा हाल ही में मंत्री रमेश चंद्र मीणा और मंत्री परसादी लाल मीणा ने अधिकारियों पर सुनवाई नहीं करने का आरोप लगाया था. इस पर बोलते हुए मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने कहा कि मेरी जनसुनवाई में अधिकारी खूब सुनते हैं. उन्होंने कहा कि जनसुनवाई में पूरे जिले के लोग आते हैं, लेकिन सबसे ज्यादा नदबई विधानसभा से लोग शिकायत लेकर आते हैं. जनसुनवाई में जो भी लोग शिकायत लेकर आते हैं उनका निस्तारण भी किया जा रहा है. जब मंत्री विश्वेन्द्र सिंह से राजेंद्र गुढ़ा के बयान पर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह कांग्रेस पार्टी की सरकार है यहां बोलने के लिए स्वतंत्र हैं.
ये भी पढ़ेंः भारत जोड़ो यात्रा के समर्थन में जोधपुर में निकाली गई राजस्थान जनजागृति पदयात्रा, CM गहलोत हुए शामिल