Bharatpur Crime News: भरतपुर जिले की कोतवाली पुलिस ने हत्या के मामले में धौलपुर से फरार वांटेड को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जाता है कि इनामी बदमाश धौलपुर जिले की एक पंचायत समिति का दो बार सरपंच भी रह चुका है. हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपी पर धौलपुर पुलिस ने पांच हजार का इनाम रखा था. उसके पास से 7 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं. 37 वर्षीय जितेंद्र ठाकुर धौलपुर जिले में कंचनपुर थाना इलाके के गांव बिलौनी का निवासी है.


धौलपुर और मध्य प्रदेश के थानों में 13 मुकदमे दर्ज


धौलपुर और मध्य प्रदेश के कई थानों में बदमाश के खिलाफ करीब 13 मुकदमे दर्ज हैं. धौलपुर पुलिस फरार बदमाश की तलाश में काफी समय से जुटी हुई थी. भरतपुर पुलिस को बदमाश के कार में आने की सूचना मिली थी. सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 7 जिंदा कारतूस के साथ बदमाश को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद भरतपुर की पुलिस ने धौलपुर पुलिस को सूचना दे दी है. भरतपुर पुलिस बदमाश को आज कोर्ट में पेश करनेवाली थी.


Gujarat Police: गुजरात पुलिस ने TMC प्रवक्ता साकेत गोखले को जयपुर से हिरासत में लिया, जानें क्या है आरोप


पांच हजार के इनामी को भरतपुर पुलिस ने पकड़ा


शहर कोतवाली की एएसआई सीमा ने बताया कि नाकाबंदी के दौरान शक होने पर एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार जीतू उर्फ जीतेन्द्र धौलपुर में कंचनपुर थाना क्षेत्र के गांव बिलौनी का रहने वाला है. धौलपुर पुलिस ने बदमाश की गिरफ्तारी पर पांच हजार का इनाम घोषित किया है. उन्होंने कहा कि बदमाश के खिलाफ धौलपुर और मध्य प्रदेश में मुकदमे दर्ज हैं. भरतपुर के मुखर्जी नगर से बदमाश को धर दबोचा गया है. कारतूस बरामद होने पर आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज किया है.