Bharatpur Weather: भरतपुर में गर्मी से हाल-बेहाल, पारा 46 डिग्री के पार, बिजली कटौती और पानी की कमी से बढ़ी परेशानी
Rajasthan Weather News: भरतपुर में गर्मी का सितम बढ़ता जा रहा है. इस बीच बिजली के अघोषित कटों और पानी की कमी ने परेशानी और बढ़ा दी है. वहीं अस्पतालों में भी मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है.
Rajasthan News: राजस्थान में नौतपा के दौरान बढ़ी गर्मी और तापमान ने आमजन की जीना दुर्भर कर दिया है. गर्मी ने पशु-पक्षियों को भी विचलित किया हुआ है. पूर्वी राजस्थान के भरतपुर जिले का तापमान भी 46 डिग्री तक पहुंच गया है. हीट वेव के साथ आसमान से आग बरस रही है. लोग उल्टी, दस्त और पेट दर्द की बीमारियों के शिकार हो रहे हैं. इस दौरान डॉक्टरों की तरफ से सलाह दी गई है कि ज्यादा जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकले. आग उलगते सूर्य की तपन से बचने के लिए लोग घरों में कैद होने पर मजबूर हैं.
बढ़ती गर्मी की वजह से बाजारों में सन्नाटा पसरा हुआ है.लोग मुंह पर कपड़ा बांधकर घरों से निकलते हैं. नौतपा के तीसरे दिन लोग गर्मी से परेशान दिखाई दिए. जानवर भी गर्मी से बचने के लिए छाया और पानी ढूंढते नजर आए. वहीं प्रदेश के अन्य शहरों में जहां गर्मी से बचने के लिए पानी का छिड़काव करवाया जा रहा है. भरतपुर में नगर निगम गर्मी से बचाव के लिए कोई कदम नहीं उठा रहा ताकि लोगों को कुछ राहत मिल सके.
अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ी
अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. इसकी वजह से अस्पताल में बेड की कमी भी सामने आ रही है. एक बेड पर दो बच्चों का इलाज किया जा रहा है. आरबीएम अस्पताल में ज्यादात्तर मरीज उल्टी, दस्त घबराहट के आ रहे हैं. OPD में मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है. पहले जहां एक हजार या 11 सौ मरीज प्रतिदिन आते थे, अब 2000 मरीज प्रतिदिन पहुंच रहे हैं. वहीं शहर के जनाना अस्पताल के वार्ड भी फुल हैं. सबसे ज्यादा बच्चे गर्मी से बीमार पड़ रहे हैं.
बिजली के अघोषित कटौती से बढ़ी परेशान
नौतपा की भीषण गर्मी और तापमान 46 डिग्री से आमजन के साथ पशु-पक्षी भी काफी विचलित है. ऐसी भीषण गर्मी में बिजली की अघोषित कटौती ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है. सुबह, दोपहर, शाम और रात किसी भी समय बिजली कट कर दी जाती है.
पीएचइडी विभाग टेंकर से कर रहा पानी सप्लाई
भरतपुर के जलदाय विभाग द्वारा जिले के ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में पानी की सप्लाई के लिए टैंकर लगाए गए हैं. शहर की कई कॉलोनीयों में सैकड़ों टेंकर रोजाना पानी के पहुंचाए जा रहे हैं, लेकिन फिर भी पानी की आपूर्ति पूरी नहीं हो रही है. बिजली की कटौती के कारण पानी की सप्लाई भी बाधित हो रही है.
क्या कहते हैं जलदाय विभाग के अधिकारी?
जलदाय विभाग के अधिकारी मनोज पाराशर ने बताया कि भरतपुर शहर की कई कॉलोनियों में रोजाना टैंकरों से पानी की सप्लाई की जा रही है. अप्रैल माह में लगभग 1721 पानी के टैंकर कॉलोनियों में भेजे गए हैं और ग्रामीण क्षेत्र में भी लगभग 244 टैंकर पानी भेजकर पानी की आपूर्ति की गई है. मई माह की बात करें तो 1 मई से 26 मई तक लगभग 2 हजार से भी ज्यादा पानी के टैंकर भरतपुर शहर की कॉलोनियों में भेजे गए हैं. इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्र में भी लगभग 400 पानी के टैंकर की सप्लाई की जा चुकी है. जहां से भी पानी के लिए डिमांड आती है वहां टैंकर भेज दिया जाता है. हमारी कोशिश यही है कि इस भीषण गर्मी में सभी को पानी मिलता रहे.