Rajasthan Heatwave: राजस्थान के भरतपुर जिले में बढ़ते तापमान और भीषण गर्मी से लोगों का हाल बेहाल है. बाजार में सड़कों पर सन्नाटा पसरा है. चिलचिलाती धूप के कारण लोग घरों में कैद होने को मजबूर हैं. व्यापारियों ने दुकानों के आगे हरे रंग की त्रिपाल लगा राखी है. नौतपा के चौथे दिन आज मंगलवार दोपहर 2.30 बजे तक भरतपुर का तापमान 49.2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. सरकार के निर्देश पर नगर निगम ने फायर बिग्रेड की गाड़ियों को सड़कों पर उतार दिया है.


कुम्हेर गेट से बिजलीघर तक पानी का छिड़काव हो रहा है. भीषण गर्मी और हीटवेव के बीच आरबीएम अस्पताल में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गौरव कपूर ने बताया है कि अस्पताल में अधिकतर मरीज उल्टी, दस्त, पेट दर्द और घबराहट के आ रहे हैं. पिछले दिनों युवक का शव सुभाष नगर में सड़क पर पड़ा हुआ मिला था. युवक को 108 एम्बुलेंस की सहायता से आरबीएम अस्पताल पहुंचाया गया.




पोस्टमार्टम रिपोर्ट से होगा मौत की वजह का खुलासा


डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया. कोतवाली पुलिस ने शव की शिनाख्त कर ली है. मृतक की पहचान बृजेश कुमार पुत्र हजारी लाल के रूप में हुई है. परिजनों ने मौत का कारण गर्मी को बताया है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है. लेकिन मौत की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.


पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद मौत की वजह का खुलासा हो सकेगा. परिजनों ने बताया कि युवक सुबह तारीख पर पेशी के लिए कोर्ट जाने की बात कहकर निकला था. दोपहर में पेशी से वापस पिता के पास आनन्द नगर कॉलोनी जा रहा था. लगभग 3 बजे सड़क पर युवक पड़ा हुआ मिला. 


Rajasthan: उदयपुर में बारातियों की जीप और बाइक में भिड़ंत, भीषण आग में बाराती झुलसे, 3 की मौत