Rajasthan News: भरतपुर में मंगलवार को महिला की खुदकुशी का मामला सामने आया है. सुबह करीब नौ बजे महिला ने सुजान गंगा नहर में कूदकर जान दे दी. राहगीरों ने महिला को छलांग लगाते देख लिया था. उन्होंने पुलिस को सूचना देकर मौके पर बुलाया. पुलिस ने सिविल डिफेन्स टीम की मदद से शव को नहर से बाहर निकाला. मृतक महिला की शिनाख्त सुशीला शर्मा पत्नी ओमप्रकाश शर्मा के रूप में हुई है.  सुशीला शर्मा पति के साथ एकता विहार कॉलोनी में रहती थी.


पुलिस ने शव को आरबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जायेगा. खुदकुशी के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है. पति ओमप्रकाश शर्मा ने भी घरेलू कलह से इंकार किया है. उसने बताया कि पत्नी को कल करवा चौथ व्रत के सामान की खरीदारी करवाई थी. आज सुबह घर से निकल कर सुजान गंगा नहर में छलांग लगा दी. थाना मथुरा गेट के एसआई रामनिवास ने बताया है कि पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना मिली थी.


महिला ने नहर में छलांग लगाकर दी जान


बताया गया कि महिला ने सुजान गंगा नहर में कूद गई है. मौके पर पहुंचकर सिविल डिफेन्स की टीम को बुलाया गया. सिविल डिफेन्स की टीम ने महिला की खोज सर्च अभियान चलाया. घंटों की मशक्कत के बाद महिला का शव बरामद हुआ. मृतक महिला सुशीला शर्मा सुबह लगभग 9 बजे घर से निकली थी. केतन गेट के पास पहुंचकर महिला ने सुजान गंगा नहर में छलांग लगा दी. महिला का शव नहर में तैरता हुआ मिला है. पोस्टमार्टम कराकर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. पत्नी की मौत से पति का रो रोकर बुरा हाल है. पति का कहना है कि अंदाजा नहीं था कि पत्नी जानलेवा कदम उठायेगी. 


ये भी पढ़ें-


राजस्थान के इस जिले में डिप्थीरिया से 7 बच्चों की मौत से हड़कंप, गांव पहुंची WHO और मेडिकल विभाग की टीम