राजस्थान के भरतपुर जिले के रुदावल थाना क्षेत्र के भवनपुरा गांव की महिला 2 दिन पहले अपने पड़ोसी के घर में मिलने की कहकर निकली थी जो लौटकर नहीं आई और आज उसका शव गांव से 3 किलोमीटर दूर जंगल में बाजरे की फसल में मिला. परिजनों और ग्रामीणों ने महिला की हत्या कर शव को बाजरे के खेत में फेंकने का आरोप लगाते हुए बयाना - हिण्डौन स्टेट हाईवे पर चक्का जाम कर दिया और भारी संख्या में लोगों ने इकट्ठा होकर विरोध प्रदर्शन किया.
विरोध प्रदर्शन कर रहे लोग महिला की हत्या का आरोप लगा रहे हैं और आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं. चक्का जाम और विरोध प्रदर्शन की सूचना के बाद पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और समझाने का प्रयास किया.
मामला रुदावल थाना क्षेत्र का है जहां भवनपुरा गांव की रहने वाली 40 वर्षीय गुड्डी देवी 2 दिन पहले अपने घर से किसी पड़ोसी के घर में मिलने के लिये कहकर घर से निकली थी. लेकिन वह वापस नहीं लौटी. परिजनों ने गुड्डी देवी को काफी तलाश किया मगर महिला गुड्डी का कहीं पता नहीं चल सका. आज गांव की महिलाएं जब जंगल में चारा लेने गई थी तब उनको लापता महिला गुड्डी देवी का शव बाजरे की फसल के बीच में पड़ा हुआ मिला. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और एफएसएल टीम को बुलाया गया और बाजरे के खेत से महिला के आसपास से साक्ष्य जुटाए. पुलिस के आला अधिकारी ने पूरी जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.
क्या कहना है पुलिस का
रुदावल थाना के एएसआई ज्ञान सिंह गुर्जर ने बताया कि फोन द्वारा सूचना मिली थी कि 40 वर्षीय महिला गुड्डी देवी का शव जंगल में पड़ा मिला है. मौके पर पहुंच कर डॉग स्क्वायड और एफएसएल की टीम बुलाई गई है साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं और शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. मौत की क्या वजह रही इसकी पुष्टि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगी.
इसे भी पढ़ें:
Rajasthan: अजमेर डिस्कॉम के 3 अभियंता सस्पेंड, इस मामले में तीनों पर गिरी गाज