Woman High Voltage Drama on Water Tank: भरतपुर में मध्य प्रदेश निवासी एक महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा घंटों चला. थाने में हाई वोल्टेज ड्रामा के बाद महिला पानी की टंकी पर चढ़ गई. टंकी पर चढ़ने की घटना से पुलिसकर्मियों के हाथ पांव फूल गए. पुलिस ने बताया कि महिला का नाम प्राची है और कुम्हेर थाना इलाका निवासी पालेंद्र के साथ प्राची लिव-इन में है. सुबह घर पर हुए झगड़े में एक महिला को चोटिल करने के बाद प्राची कुम्हेर थाने पहुंच गई. पुलिस ने महिला से पति को बुलाने के लिए कहा. बस फिर क्या था पानी की टंकी पर प्राची जा चढ़ी.
पहले थाने में हंगामा, फिर पानी टंकी पर ड्रामा
पानी की टंकी पर काफी देर तक महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा. प्राची के हमले में घायल हुई महिला थाना शिकायत करने आ गई थी. ड्रामा करने वाली महिला को पुलिसिया कार्रवाई का डर था. पुलिस के डर से प्राची पानी की टंकी पर चढ़ गई. महिला की नौटंकी की खबर आग की तरह फैल गई. मौके पर कुम्हेर पुलिस और उपखंड मजिस्ट्रेट वर्षा मीणा भी आ गए. दोनों की समझाइश के बाद महिला पानी की टंकी से नीचे उतरी. पानी की टंकी से नीचे आने के बाद पुलिस महिला को थाने लेकर आ रही थी. मीडिया कर्मी वीडियो बनाते समय प्राची से बात करना चाह रहे थे.
Bundi News: बूंदी में छत गिरने से DCP और सीआई समेत 9 लोग घायल, SDRF ने किया रेस्क्यू
पुलिस को नीचे उतारने में करनी पड़ी मशक्कत
महिला ने मीडिया कर्मियों के कैमरा तोड़ने की कोशिश की. पुलिस अधीक्षक सतीश वर्मा ने बताया कि मध्य प्रदेश की रहने वाली महिला नारी निकेतन में रह रही थी. जनवरी 2022 से भरतपुर निवासी पालेंद्र के साथ लिव-इन में रहने लगी. आज प्राची का परिजनों के साथ झगड़ा हो गया था. उन्होंने कहा कि महिला परिजनों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने थाने आई थी. पुलिस ने शिकायत लिखने तक पति को बुलाने के लिए कहा. उसके पति ने कहा कि मैं डीग कस्बे में हूं और अभी आने में थोड़ा समय लगेगा. लेकिन महिला थाने से रफूचक्कर हो गई और पानी की टंकी पर चढ़ गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
Rajasthan News: पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए राजस्थान में लगेंगे 1500 नए प्रोजेक्ट, ऐसे करें आवेदन