Bharatpur Crime News: भरतपुर जिले में लापता महिला का शव बरामद होने से सनसनी फैल गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने गड्ढे से शव निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया है. पति पर महिला की हत्या कर शव दफनाने का आरोप लगा है. घटना चिकसाना थाना क्षेत्र के गांव बिराबई की है. आज सुबह पिंटू नाम के व्यक्ति ने पुलिस को पत्नी कृष्णा के रात में गुमशुदा होने की सूचना दी. ससुराल भी फोन कर बताया कि कृष्णा किसी के साथ चली गई है. दामाद का फोन सुनकर ससुराल से कृष्णा का भाई और चाचा भी बिराबई पहुंच गए.
परिजनों ने कृष्णा को तलाश करने की भरपूर कोशिश की. पति के घर से कुछ दूरी पर ताजा गड्ढा परिजनों को दिखाई दिया. परिजनों ने गड्ढा की खुदाई के बाद अनहोनी की आशंका जताई. गड्ढे में कृष्णा की साड़ी नजर दबी हुई थी. उन्होंने सूचना देकर मौके पर पुलिस को बुलाया. पुलिस ने गड्ढे को खुदवाकर देखा. गड्ढे में लापता महिला का शव बरामद हुआ. महिला के गले में रस्सी का फंदा लगा था, मुंह कपड़े से बंधा था और हाथ पैर भी बंधे हुए थे. पुलिस ने गड्ढे से शव निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया.
महिला का हाथ, पैर, मुंह बंधा शव गड्ढे से मिला
तफ्तीश में सामने आया कि पिंटू ने देर रात पत्नी कृष्णा की गला घोटकर हत्या कर दी. वारदात के बाद हाथ, पैर, मुंह बांधकर शव को खेत में गड्ढा खोदकर दफना दिया और खुद थाने जाकर पत्नी की लापता होने की सूचना दी. आरोपी पति पिंटू ने मृतका के मायके में बताया कि कृष्णा किसी के साथ घर से लापता हो गई है. बताया गया है कि चिकसाना थाना के गांव बिराबई निवासी दो भाई हिम्मत सिंह और पिंटू की शादी उत्तर प्रदेश की जुड़ावई निवासी नीरू और कृष्णा के साथ करीब 5 या 6 वर्ष पूर्व हुई थी.
मृतका कृष्णा के कोई बच्चा पैदा नहीं हुआ था. घर में किसी प्रकार का कोई झगड़ा भी नहीं था और सभी राजी खुशी रह रहे थे. दो दिन पहले ही कृष्णा और पिंटू जुड़ावई भी गए थे. सभी से मिलकर राजी खुशी वापस घर आये थे. मृतका के भाई राकेश ने बताया कि सुबह मेरे पास फोन आया था की तुम्हारी बहन नहीं मिल रही है. आप लोग आकर तलाश करने में हमारी मदद करो. फोन सुनकर अंकल और एक भाई तीनों गांव बिरावई पहुंचे और बहन कृष्णा की तलाश करने लगे.
Bharatpur Crime News: साइबर क्राइम की टीम पर लाठी-डंडो से हमला, आरोपी को छुड़ा ले गए ग्रामीण
तलाशी के दौरान घर से लगभग 100 मीटर दूरी पर ताजा गड्ढा खुदा नजर आया. शक की वजह से गड्ढे को खोदकर देखा गया तो बहन के कपड़े नजर आये. तुरंत पुलिस को घटना की सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने गड्ढे को खुदवाकर कृष्णा का शव बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल भिजवा दिया. चिकसाना थाना अधिकारी विनोद कुमार के मुताबिक गांव बिराबई निवासी पिंटू ने सूचना दी थी की पत्नी रात से गायब हो गयी है.
पुलिस ने मृतका के पति को हिरासत में लिया
जांच करने पर पता चला की महिला का शव खेत में गड्ढा खोदकर दफना दिया है. पुलिस ने मृतका के पति को हिरासत में ले लिया है. मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. मृतका के भाई ने जीजा के खिलाफ बहन की हत्या कर शव दफनाने की शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस घटना की जांच में जुट गई है.
Jaipur News: सवा करोड़ रुपये की डकैती मामले में महिला समेत 7 आरोपी गिरफ्तार, 9 लाख कैश और जेवर बरामद