(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Rajasthan: महिला ने कचरे के ढेर पर बच्चे को दिया जन्म, दंपत्ति ने अखबार और घास फूस जुटाकर की मदद
Rajasthan News: डीग के कामां कस्बे में कचरे के ढेर पर शिशु का जन्म हुआ है. महिला के साथ एक लड़की और दो लड़के थे. एडवोकेट की पत्नी ने महिला का सुरक्षित प्रसव कराया.
Rajasthan News: राजस्थान के डीग जिले से दिल को छू लेने वाली घटना सामने आयी है. कामां कस्बे में सोमवार को महिला ने कचरे के ढेर पर बच्चे को जन्म दिया. महिला के साथ में एक लड़की और दो लड़के थे. परिवार का बड़ा कोई और सदस्य नहीं था. राह से गुजर रही महिला को अचानक प्रसव पीड़ा शुरू हो गई. आवाज सुनकर दंपत्ति मौके पर पहुंचे. मानवीय संवेदना दिखाते हुए पत्नी ने अखबार और घास फूस की सहायता से डिलीवरी करवाई. डिलीवरी के बाद दंपत्ति ने मौके पर एम्बुलेंस बुलवाया.
बच्चे के साथ महिला को एम्बुलेंस में कामा अस्पताल ले जाया गया. जानकारी के अनुसार प्रसूता साहूनि खानपुर गांव से कामां आई थी. प्रसव के बाद जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ हैं. डॉक्टर मां और बच्चे के स्वास्थ्य पर नजर बनाये हुए हैं. महिला ने पति का नाम जाकिर बताया है. अस्पताल के कर्मचारी महिला से बात करने की कोशिश कर रहे हैं. पता लगाया जा रहा है कि परिवार रके लोग कहां हैं. एडवोकेट संजय कुमार महिला के लिए मददगार बने. उन्होंने बताया, "पत्नी के साथ बहन को छोड़ने कोसी चौराहे गये थे. कोसी चौराहे के पास महिला सड़क पर जोर-जोर से चिल्ला रही थी.
गर्भवती महिला की मदद के लिए आगे आयी एडवोकेट की पत्नी
आवाज सुनकर पत्नी के साथ मौके पर पहुंचा. देखा कि महिला के रोने का कारण प्रसव पीड़ा है. आसपास से अखबार और घास फूस जुटाया. पत्नी ने गर्भवती महिला की डिलीवरी करायी. डिलीवरी के दौरान महिला का मनोबल भी बनाये रखने की कोशिश जारी रही.
सुरक्षित प्रसव के बाद मौके पर एंबुलेंस बुलाया." एंबुलेंस में जच्चा बच्चा को बिठाकर दंपत्ति अस्पताल ले गये. अस्पताल में डॉक्टरों ने मां और शिशु का इलाज किया. इलाज के बाद दोनों की हालत में सुधार है. अस्पताल के कर्मचारी महिला से बात कर परिवार की जानकारी हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें-