Rajasthan: डीग में 26 उंगलियों वाली बच्ची ने लिया जन्म, देवी का अवतार मान परिजन मना रहे खुशियां, चारों ओर चर्चा
Kota News: राजस्थान के डीग जिले के कामा कस्बे में एक परिवार में ऐसी बच्ची ने जन्म लिया है जिसके 26 उंगलियां हैं. बच्ची की 26 उंगलिया देखकर परिजन देवी का अवतार मानकर ख़ुशी मना रहे है.
![Rajasthan: डीग में 26 उंगलियों वाली बच्ची ने लिया जन्म, देवी का अवतार मान परिजन मना रहे खुशियां, चारों ओर चर्चा bharatpur woman gives birth to baby girl with 26 fingers doctor surprised rare medical occurance ann Rajasthan: डीग में 26 उंगलियों वाली बच्ची ने लिया जन्म, देवी का अवतार मान परिजन मना रहे खुशियां, चारों ओर चर्चा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/17/45bd8ffe8c4868d49721c22a890afe1b1694951385654758_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rare occurrence: राजस्थान के डीग जिले के कामा कस्बे में एक परिवार में ऐसी बच्ची ने जन्म लिया है जिसके 26 उंगलियां हैं. बच्ची की 26 उंगलिया देखकर परिजन देवी का अवतार मानकर ख़ुशी मना रहे है. जानकारी के अनुसार नवजात बालिका के दोनों हाथों में 7-7 उंगलियां दोनों पैरों में 6-6 उंगलियां है. इसको लेकर चिकित्सक इसे जेनेटिक विसंगति मान रहे हैं और कह रहे हैं कि 26 उंगलियां होने से कोई नुकसान नहीं है लेकिन ऐसे केस कम ही देखने को मिलते है.
26 उंगलियों के साथ जन्म लेने वाली बालिका की चर्चा पूरे क्षेत्र में हो रही है. नवजात बालिका के परिजन इसे धोलागढ़ देवी का अवतार मान रहे हैं और खुशी मना रहे हैं. क्योंकि ऐसा केस पहली बार लोगों को देखने को मिल रहा है.
अस्पताल किया था भर्ती
बताया गया है की डीग जिले के कामां कस्बे के गोपीनाथ मोहल्ले में रहने वाले गोपाल भट्टाचार्य की पत्नी 25 वर्षीय सरजू देवी 8 महीने की गर्भवती थी. विगत दिने सरजू को कामां के सरकारी अस्पताल में दिखाने के लिए ले गए थे. डॉक्टर ने सरजू को अस्पताल में भर्ती कर लिया था. महिला सरजू के पति गोपाल भट्टाचार्य सीआरपीएफ में हेड कांस्टेबल हैं जो पत्नी की डिलीवरी के लिए छुट्टी लेकर घर आए हुये हैं.
हाथ और पैरों में 26 उंगलियां हैं
जब सरजू देवी ने डिलीवरी के दौरान बच्ची को जन्म दिया तो चिकित्सक भी आश्चर्यचकित हो गए की नवजात बालिका के हाथ और पैरों में 26 उंगलियां हैं. क्या कहना है प्रसूता के परिजनों कप्रसूता सरजू के भाई दीपक ने बताया कि मेरी बहन ने एक बालिका को जन्म दिया है, जिसके हाथ और पैर की कुल 26 उंगलियां हैं और हम इसे धौलागढ़ देवी का अवतार मान रहे हैं और हमें बेहद खुशी है.
क्या कहना है डॉक्टर का
कामां के सरकारी अस्पताल के चिकित्सक डॉ बीएस सोनी ने बताया की आज रात को एक महिला की डिलीवरी हुई है. महिला ने एक बालिका को जन्म दिया है, लेकिन नवजात बालिका के 26 उंगलियां हैं यह बहुत रेयर मामला होता है. 26 उंगली होने से किसी भी प्रकार का कोई नुकसान नहीं है, लेकिन यह सब जेनेटिक विसंगति के चलते हो जाता है. नवजात बालिका और प्रसूता दोनों ही स्वास्थ्य है.
ये भी पढ़ें: Rajasthan: 'बहुमत के बाद भी BJP विफल, पांचों राज्यों में कांग्रेस बनाएगी सरकार', CWC मीटिंग के बाद बोले सचिन पायलट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)