Bharatpur: भरतपुर में नशे की हालत में युवती के हंगामे का वीडियो वायरल, मारपीट के आरोप में दो गिरफ्तार
Rajasthan Viral Video: भरतपुर में एक युवती ने शराब के नशे में हंगामा कर दिया. इस दौरान दो लोगों ने उससे मारपीट की है जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस घटना का वीडियो भी वायरल हुआ था.
Rajasthan News: राजस्थान के भरतपुर में बुधवार देर रात 25 साल की एक युवती ने शराब के नशे में हंगामा कर दिया. इस दौरान दो लोगों ने उससे मारपीट की जिस पर उन्हें गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने यह जानकारी दी. मथुरा गेट थाने के थानाधिकारी रामनाथ ने बताया कि शराब के नशे में एक युवती ने सड़क पर हंगामा किया. उसका ऑटो चालकों और अन्य लोगों से झगड़ा हो गया. पुलिस के अनुसार इसी दौरान ऑटो चालक महेश और चरण सिंह ने उसको लात मारी और जब वह जमीन पर गिरी तो भी उन्होंने उसे ठोकर मारी.
घटना का वीडियो हुआ था वायरल
रामनाथ के मुताबिक इस घटना का एक वीडियो भी वायरल हुआ जिसमें एक पुलिसकर्मी और कुछ अन्य व्यक्ति भी खड़े नजर आ रहे हैं, जबकि दोनों आरोपी उसे लात मार रहे हैं. पुलिस के अनुसार इन दोनों को भारतीय दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 151 के तहत गिरफ्तार किया गया. बाद में उनके खिलाफ धारा 354 (छेड़छाड़), 341 (गलत तरीके से रोकना) और 324 (जानबूझकर खतरनाक हथियारों या साधनों से चोट पहुंचाना) के तहत मामला दर्ज किया गया था.
अधिकारी ने दी ये जानकारी
अधिकारी ने बताया कि युवती की मां और परिवार के अन्य सदस्यों को मौके पर बुलाया गया और उसके खिलाफ पुलिस कार्रवाई की गई. फिर उसे मां के साथ जाने दिया गया.
ये भी पढ़ें-