भरतपुर में बीच सड़क चारपाई डालकर धरने पर बैठी महिला, पुलिस के सामने रखी ये बड़ी मांग
Bharatpur News: भरतपुर में शनिवार को भीषण गर्मी के बीच एक महिला बीच सड़क पर चारपाई लगाकर धरने पर बैठ गई. महिला का आरोप है कि ससुराल वालों ने उसके पति की हत्या की है उन्हें गिरफ्तार किया जाए.
Rajasthan News: राजस्थान के भरतपुर शहर में शनिवार को एक अलग ही नजारा देखने को मिला. एक महिला सड़क के बीच में चारपाई डालकर धरना देकर बैठ गई. महिला ने परिवार के लोगों पर पति की हत्या का आरोप लगाया. उसने कहा कि मेरे पति के हत्यारों और दोषी पुलिसकर्मियों को जेल में डालो.
सुजान गंगा नहर में मिला था महिला के पति का शव
सड़क पर धरना दे रही पायल पालीवाल ने बताया है कि उनके पति दीपक पालीवाल 22 अक्टूबर 2023 को घर से गायब हुए थे और 24 अक्टूबर 2023 को सूचना मिली कि उनके पति का शव सुजान गंगा नहर में मिला है. दीपक पालीवाल का शव सुजान गंगा नहर में मिलने के कारण परिजनों और पुलिस द्वारा इसे सुसाइड बताया गया था. महिला का कहना है कि उसके पति को उसके ससुराल वालों ने जान से मारा है. उसके पति की हत्या के बाद शव को सुजान गंगा नहर में फेंक दिया गया.
महिला ने जेठ और उसके बेटे पर लगाया हत्या का आरोप
महिला पायल ने बताया कि मेरे जेठ विनोद पालीवाल और उनके बेटे सचिन पालीवाल ने मेरे पति दीपक की जहर देकर हत्या की है. जिसके बाद सुजान गंगा नहर में फेंक दिया. पूरी वारदात में ससुर और सास और जेठ की पत्नी ने भी उनका साथ दिया. 22 अक्टूबर 2023 को जब उसके पति घर से लापता हुए तो उन्हें किसी ने ढूंढने की कोशिश नहीं की. जब उसने ससुराल वालों से पति के बारे में पूछा तो उसे कहा कि वो दुकान का माल लेने के लिए गया है. जिसके बाद 24 अक्टूबर को उसके पति का शव सुजान गंगा नहर में मिलने की सूचना मिली.
पति के शव का नहीं कराया पोस्टमार्टम
महिला पायल ने बताया है कि उनके ससुराल वालों ने उसके पति के शव का पोस्टमार्टम भी नहीं कराया. बिना रिश्तेदारों को सूचना दिए उसका अंतिम संस्कार कर गिया. पायल ने कहा कि उसके पति का अपने घर वालों से प्रॉपर्टी में हिस्से को लेकर विवाद चल रहा था. अब ससुराल वाले मुझे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. वह चाहते हैं कि मैं अपनी बेटी को लेकर घर छोड़कर चली जाऊं. जिससे वह मेरे पति के हिस्से की प्रॉपर्टी पर कब्ज़ा कर लें. मैंने अपने पति की हत्या के इंसाफ के लिए अधिकारियों के चक्कर काटे लेकिन किसी ने कुछ सुनवाई नहीं की मेरे ससुराल वाले मेरे पति को कई तरफ की दवाईयां खिलाते थे. जिससे उनका मानसिक संतुलन बिगड़ जाए और उनके हिस्से के प्रॉपर्टी मेरे जेठ और उनके लड़के के नाम हो जाए. महिला पायल ने कहा कि वह अपने पति के हत्यारों को सजा दिलाने के लिए धरने पर बैठी है. दोपहर 2 बजे से धरने पर बैठी महिला का करीब 4 बजे पुलिस अधिकारियों ने समझाइश के बाद धरना खत्म करवाया.
यह भी पढ़ें: Rajasthan: नौतपा में हीटवेव का अलर्ट, भरतपुर के RBM अस्पताल में रोजाना पहुंच रहे सैकड़ों मरीज