(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Watch: भरतपुर में जमीन विवाद को लेकर हथियार लहराते नजर आई दबंग महिला, वीडियो वायरल
Viral Video In Bharatpur: सुभाष नगर कॉलोनी की रहने वाली एक महिला की अवैध हथियार लेकर दबंगई का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में महिला हाथ में अवैध हथियार लेकर सड़क पर दिखाई दे रही है.
Bharatpur Viral Video: राजस्थान के भरतपुर जिले की शहर कोतवाली क्षेत्र की सुभाष नगर कॉलोनी की रहने वाली एक महिला की अवैध हथियार लेकर दबंगई करने का वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में महिला हाथ में अवैध हथियार लेकर सड़क पर दिखाई दे रही है. वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने हथियार लहराने वाली महिला का वीडियो अपने मोबाइल में कैद कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया .
बताया गया है की कोतवाली थाना क्षेत्र की सुभाष कॉलोनी में एक व्यक्ति अपनी जमीन पर कब्जा लेने पहुंचा था. लेकिन तभी पड़ौस में रहने वाली महिला जमीन को अपनी बताते हुए झगड़ा करने लगी और हथियार हाथ में लेकर सड़क पर उतर आई. दोनों पक्षोंक के बीच झगड़ा होने की सूचना पुलिस को दी गई तो पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दोनों पक्ष के लोगों को हिरासत में ले लिया.
भरतपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र में दो पक्षो में झगड़ा होने पर महिला द्वारा अवैध हथियार लेकर धमकाने का वीडियो हुआ वायरल पुलिस अवैध हथियार की बरामदगी के प्रयास कर रही है l pic.twitter.com/8WUE952V9n
— satpal singh (@satpals22712346) March 15, 2024
अवैध हथियार निकाल गोली मारने की दी धमकी
जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के फतेहपुर सीकरी थाना क्षेत्र के गांव चौमा शाहपुरा के रहने वाले पूरन सिंह ने 22 वर्ष पहले एक प्लाट सुभाष नगर में ख़रीदा था. प्लाट अनुसूचित जाति के व्यक्ति का था इसलिए उसकी रजिस्ट्री नहीं हो पाई थी, लेकिन पूरन सिंह ने जमीन के मालिक हरिदास से उस प्लॉट का एग्रीमेंट साइन करा लिया था.
पूरन सिंह का कुछ समय पहले निधन हो गया था. अब पूरन सिंह के परिजन उक्त प्लाट पर कब्जा लेने पहुंचे तो वहां पर पड़ौस में रहने वाले टिकम और उसकी पत्नी प्लॉट पर अपना हक जताने लगे. जब पूरन के लड़के ने जमीन पर कब्जा लेने की कोशिश की, तो टिकम की पत्नी घर से अवैध हथियार कट्टा निकाल लाई और, गोली मारने की धमकी देने लगी.
हाथ में हथियार दिखाई दे रहा है
तब वहां मौजूद पूरन के एक परिजन महिला का वीडियो बनाने लगा. तभी महिला कट्टे को छुपाकर वहां से चल दी लेकिन, वीडियो में महिला के हाथ में हथियार दिखाई दे रहा है. जिसके बाद पूरन के परिजन कोतवाली थाने आये. पुलिस ने टीकम और पूरन के परिजनों को हिरासत में ले लिया. फिलहाल दोनों पक्षों की तरफ से पुलिस में कोई शिकायत नहीं दी गई है.
क्या कहना है पुलिस का
कोतवाली थाना अधिकारी रूपराम ने बताया है की सूचना मिली थी की सुभाष नगर कॉलोनी में दो पक्षों में झगड़ा हो गया है. सूचना पर मौके पर पहुंचे तो बताया की एक प्लॉट को लेकर दोनों पक्ष आपस में झगड़ा कर रहे है. वहां मौजूद लोगों ने महिला द्वारा अवैध हथियार से धमकी देने वाला वीडियो भी दिखाया था.
पुलिस ने महिला के घर की तलाशी ली है लेकिन अवैध हथियार कहीं नहीं मिला है. पुलिस द्वारा दोनों पक्षों के 4 महिलाओं सहित 8 लोगों को शांतिभंग की धारा में हिरासत लिया है. महिला से फिर एक बार अवैध हथियार के बारे में पूछताछ की जाएगी और अवैध हथियार को बरामद करने के प्रयास किये जायेंगे. जो भी कानूनी कार्यवाई होगी की जाएगी.
ये भी पढ़ें: राजस्थान में दो-तीन चरण में हो सकते हैं लोकसभा चुनाव, कल होगा तारीखों का ऐलान