Bharatpur News: मंत्री रमेश चंद्र मीणा की जनसुनवाई में गंदा पानी लेकर पहुंची महिलाएं, कहा- इसे पीकर दिखाएं
Minister Ramesh Chandra Meena: भरतपुर में पंचायती राज मंत्री की जनसुनवाई में ग्रामीण महिलाएं गंदे पानी से भरी बोतल लेकर पहुंचीं. इस पर मंत्री नाराज हो गए.
Bharatpur Dirty Water: राजस्थान सरकार में पंचायती राज मंत्री रमेश चंद्र मीणा (Ramesh Meena) भरतपुर दौरे पर पहुंचे थे. मंत्री मीणा नगर पंचायत समिति में जनसुनवाई के लिए आए थे, जहां कुछ ग्रामीण महिलाएं गंदे पानी से भरी बोतल लेकर मंत्री के पास पहुंच गई. महिलाओं ने मंत्री से उस गंदे पानी को पीने के लिए कहा और साथ ही कहा जनता गंदे पानी पीने के लिए मजबूर है. महिलाओं ने आरोप लगाया कि वहां कई दिनों तक पानी नहीं आता है और यदि आता भी है तो इतना गंदा होता है कि पिया ना जा सके.
मंत्री हुए नाराज
महिलाओं की इस हरकत से मंत्री मीना नाराज हो गए और महिलाओं पर राजनीति से प्रेरित होने का आरोप लगा दिया, मंत्री ने कहा कुछ लोग फोटो खिंचवाने के लिए राजनिति करते हैं. पत्रकारों से बात करते हुए मंत्री रमेश चंद्र मीणा ने धमकी देते हुए कहा, कि किरोड़ी लाल मीणा को कह देना उसको जल्द ही गिरफ्तार कर लेंगे. बता दें किरोड़ी लाल मीणा बीजेपी के सांसद हैं और राजस्थान सरकार के खिलाफ मुखर होकर बोलते हैं.
बजट की कमी
मंत्री मीना ने बजट की कमी का हवाला देते हुए कहा कि पानी की समस्या को दूर करने के प्रयास किए जा रहे हैं, हलांकि बजट की कमी है. मंत्री ने मीना भरतपुर के लोगों पर जिला कलेक्टर को भगा देने का आरोप भी लगाया, लेकिन जब मंत्री से पूछा गया कि एक कलेक्टर को लगाने और हटाने का काम तो राज्य सरकार का है जिसके जवाब में मंत्री ने मीडिया पर फालतू का सवाल पूछने का आरोप लगा दिया.
Rajasthan News: भारत-पाक सीमा पर बीएसएफ के जवानों ने पाकिस्तानी घुसपैठिए को पकड़ा, मामला दर्ज