Bharatpur Murder Case: राजस्थान के भरतपुर जिले में दिल्ली-मुंबई रेलवे ट्रैक पर एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा मिला. इसकी खबर मिलते ही हड़कंप मच गया. इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर बयाना सीएचसी भेज दिया. मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर पुलिस ने अंतिम संस्कार के लिए शव को परिजनों को सौंप दिया.


दरअसल, ये पूरा मामला भरतपुर जिले के बयाना थाना क्षेत्र के शेरगढ़ गांव के पास दिल्ली-मुंबई रेलवे लाइन पर एक युवक का शव मिला. इस मामले में मृतक युवक के पिता ने पुलिस में हत्या की आशंका जताते हुए मामला दर्ज कराया. पुलिस को दी गई तहरीर में पीड़ित पिता ने लिखा कि युवक जीवन सिंह (21) का गांव के ही एक लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था. शनिवार (3 फरवरी) को युवक लड़की से मिलने उसके घर गया था.


मृतक के बारे में ग्रामीणों ने क्या कहा?
मौके पर लड़की के परिजनों ने दोनों को रंगे हाथों पकड़ लिया, जहां लड़की के परिजनों ने युवक के साथ मारपीट की. युवक के पिता ने लड़की के परिजनों पर आरोप लगाया कि युवक के प्रेमिका के परिजनों ने मेरे बेटे के साथ मारपीट की और उसे रस्सी से बांधकर रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया. जिससे उससे ट्रेन से कटकर की मौत हो गई.


'लड़की के परिजनों ने की हल्की-फुल्की पिटाई'
मृतक युवक के बारे में ग्रामीणों ने बताया कि जब युवक लड़की से मिलने आया था, तो लड़की के परिजनों ने युवक को रंगे हाथ पकड़ लिया था. इस दौरान लड़की के परिजनों ने युवक की हल्की-फुल्की पिटाई कर दी थी. उसके बाद लड़की के परिजनों ने युवक के घरवालों को बुलाकर हिदायत देकर सौंप दिया था. रात में युवक ने खुद रेलवे ट्रैक पर जाकर आत्महत्या कर लिया.


'पुलिस सभी पहलुओं से कर रही मामले की जांच'
बयाना टाउन चौकी इंचार्ज एएसआई निर्भय सिंह गुर्जर ने बताया कि मध्य रात्रि को सूचना मिली थी. बताया गया कि शेरगढ़ के युवक जीवन सिंह की संदिग्ध परिस्थियों में ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई है. सुचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को अस्पताल की मोर्चरी में पहुंचाया. 


पुलिस के मुताबिक, मृतक के शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है. मृतक युवक के पिता ने लड़की पक्ष के खिलाफ बंधक बनाकर रेलवे ट्रैक पर युवक को फेंकने का आरोप लगाते हुए मर्डर का केस दर्ज कराया है. मामला दर्ज कर लिया है, सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मुकदमे की जांच की जाएगी.


ये भी पढ़ें:


Rajasthan News: '60 दिन निकल चुके हैं, अबतक एक काम...', नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली का भजनलाल सरकार पर हमला