Agniveer Bharti: अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया में क्या हुआ है बदलाव? एआरओ जोधपुर के डायरेक्टर ने समझाया
Indian Army Bharti: डायरेक्टर दीपांकुर बासु ने बताया कि ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस एग्जाम पूरे भारत में 176 स्थानों पर जारी है. उम्मीदवारों के पास पांच परीक्षा स्थानों का चयन करने का विकल्प रहेगा.
![Agniveer Bharti: अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया में क्या हुआ है बदलाव? एआरओ जोधपुर के डायरेक्टर ने समझाया Bharti process change in Indian Army for Agniveer now online exam before fitness test ANN Agniveer Bharti: अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया में क्या हुआ है बदलाव? एआरओ जोधपुर के डायरेक्टर ने समझाया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/24/fffd6a5e3b055469b732bdf6006a8fc51677243167508211_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajasthan News: भारतीय सेना ने अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया में बदलाव किया है. अब फिजिकल फिटनेस जांचने से पहले लिखित परीक्षा आयोजित होगी. एंट्रेंस टेस्ट को क्लियर करने के बाद रैली होगी. पहले अग्निवीर बनने के लिए युवा रैली में शामिल होते थे. एआरओ जोधपुर के डायरेक्टर दीपांकुर बासु से एबीपी न्यूज़ की बताचीत हुई. उन्होंने बताया कि 16 फरवरी को नोटिफिकेशन आ गया है. जॉइन इंडियन आर्मी (www.joinindianarmy.nic.in) की वेबसाइट को अधिक पारदर्शिता के लिए डिजिलॉकर से जोड़ा गया है. आईटीआई से जुड़े डिप्लोमा होल्डर को भी बोनस मार्क मिलेंगे. जोधपुर एआरओ में 6 डिस्ट्रिक्ट के कैंडिडेट आवेदन कर सकते हैं.
ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस एग्जाम जारी
डायरेक्टर दीपांकुर बासु ने बताया कि ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस एग्जाम पूरे भारत में 176 स्थानों पर जारी है. उम्मीदवारों के पास पांच परीक्षा स्थानों का चयन करने का विकल्प रहेगा. ऑनलाइन सीईई के लिए शुल्क 500/- रुपये प्रति उम्मीदवार है. लागत का 50 फीसद हिस्सा सेना वहन करेगी. पंजीकरण प्रक्रिया के अंत में उम्मीदवारों को भुगतान पोर्टल पर निर्देशित किया जाएगा. उम्मीदवारों को इंटरनेट बैंकिंग से 250 रुपये का भुगतान संबंधित बैंक शुल्क के साथ करना होगा. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि ऑनलाइन लेनदेन के लिए डेबिट कार्ड को सक्रिय करें. एक उम्मीदवार का रजिस्ट्रेशन भुगतान सफल होने के बाद माना जाएगा.
एडमिट कार्ड पर परीक्षा केंद्र का पता
रोल नंबर का इस्तेमाल सभी चरणों की भर्ती में किया जाएगा. ऑनलाइन परीक्षा में बैठने के लिए एडमिट कार्ड 10-14 दिन पहले जॉइन इंडियन आर्मी की वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे. सूचना उम्मीदवारों के मोबाइल पर एसएमएस या ईमेल आईडी पर भी भेजी जाएगी. एडमिट कार्ड में परीक्षा केंद्र का सटीक पता होगा. ऑनलाइन सीईई में शामिल होने की प्रक्रिया बहुत सरल है. उम्मीदवारों का मार्गदर्शन करने के लिए भारतीय सेना की वेबसाइट और YouTube पर भी 'ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस में कैसे दिखाई दें' पर एक वीडियो उपलब्ध है. साफ किया जाता है कि परीक्षा के पाठ्यक्रम और पैटर्न में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)