Bharatpur Triple Murder Case: भरतपुर जिले के कुम्हेर थाना क्षेत्र के गांव सिकरौरा में एक शख्स ने अपने दोस्त के परिवार पर अंधाधुंध फायरिंग की थी, जिसमें तीन भाइयों की मौत और दो महिलाओं सहित तीन लोग घायल हुए थे. इस घटना के मुख्या आरोपी उसी दिन से फरार चल रहा है. एसपी द्वारा लगभग दस टीम गठित कर आरोपियों की तलाश में जगह-जगह दबिश दी गई, लेकिन अभी तक आरोपियों का कहीं भी कोई सुराग नहीं मिला. पुलिस ने मुख्य आरोपी लाखन के पिता हरी सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस को अभी मुख्य आरोपी लाखन, नीरज और मनीष की तलाश है.
मुख्य आरोपियों पर किया इनाम घोषित
एसपी श्याम सिंह ने कुम्हेर थाना क्षेत्र में हुए ट्रिपल मर्डर के मुख्य आरोपियों के ऊपर इनाम घोषित किया है. एसपी ने कहा कि इस ट्रिपल मर्डर के मामले में जांच जारी है. पीड़ित पक्ष द्वारा मामला दर्ज कराया गया है, लेकिन जिन दो आरोपियों के नाम FIR में भी नहीं है उनकी पहचान कर ली गई है, जिनमें एक नीरज और दूसरा मनीष है. इनकी गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह दबिश दी गई, लेकिन अभी तह इनका कोई सुराग नहीं लगा है. एसपी द्वारा तीनों आरोपियों लाखन, नीरज और मनीष पर 5000-5000 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है.
गौरतलब है की दो दोस्तों में 24 नवंबर को मामूली कहा सुनी हो गई थी और गांव के पूर्व सरपंच जयदेव ने इनका राजीनामा भी करा दिया था. इसके बावजूद आरोपी लखन ने 26 तारीख की रात को पहले गली गलौच की फिर उनके परिवार पर फायरिंग कर दी. इसमें उसके दोस्त के पिता, ताऊ और चाचा की मौत हो गई और टेनपाल उसकी पत्नी और उसकी मां गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों का इलाज जयपुर में चल रहा है.
क्या कहना है पुलिस का
एसपी श्याम सिंह ने बताया कि सिकरौरा गांव में फायरिंग की घटना में तीन भाइयों की मौत हो गई थी और दो महिलाओं सहित तीन गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों का इलाज जयपुर में चल रहा है. आरोपियों की तलाश के लिए लगभग दस टीम गठित की गई है, जो जगह-जगह दबिश दे रहे हैं. पुलिस ने FIR के अलावा भी दो लोगों को चिन्हित किया है. एसपी ने बताया कि तीन आरोपियों पर 5000-5000 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया, जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा.