Bhatarpur Triple Murder Case: राजस्थान के भरतपुर जिले के कुम्हेर थाना इलाके के सिकरौरा गांव में दोस्त द्वारा दोस्त के परिवार पर फायरिंग कर ट्रिपल मर्डर के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी लाखन का साथ देने वाले आरोपी नीरज को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने फायरिंग कर तीन लोगों की हत्या करने और दो महिलाओं सहित तीन लोगों को घायल करने के मामले में लाखन, नीरज और मनीष को मुख्य आरोपी माना है.


पुलिस द्वारा तीन मुख्य आरोपियों पर 5-5 हजार रूपये का इनाम भी घोषित किया गया था. जिसमें एक आरोपी 5 हजार का इनामी नीरज को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. बीते 26-27 नवंबर की रात को करीब 1 बजे लाखन ने अपने साथियों के साथ मिलकर गजेंद्र के परिवार पर ताबतोड़ फायरिंग कर दी. फायरिंग में गजेंद्र सहित उसके दो भाइयों ईश्वर और समंदर की मौत हो गई थी. वहीं गजेंद्र का बेटा टेनपाल उसकी पत्नी और मां गंभीर रूप से घायल हो गए थे.


अलीगढ़ से हुआ गिरफ्तार


पुलिस द्वारा मुख्य आरोपियों को पकड़ने के लिए जगह-जगह दबिश दी जा रही थी. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि नीरज उत्तर प्रदेश में छुपा हुआ है. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कई जगह दबिश दी. पुलिस को नीरज का मामा के सुसराल में छुपे होने की जानकारी मिली. पुलिस की टीम नीरज को ढूंढते हुए टिकैत पहुंची, लेकिन उससे पहले नीरज वहां से भाग गया. उसके बाद पुलिस हाथरस के आसपास के इलाकों में दबिश देती रही. कल पुलिस को सूचना मिली थी कि नीरज अलीगढ़ के अकरावाद थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव में छुपा हुआ है.


सूचना मिलते ही पुलिस की टीमें प्राइवेट वाहनों से मोहनपुर गांव पहुंची और जहां नीरज छुपा हुआ था उस जगह को घेर लिया. वहां से नीरज को गिरफ्तार कर लिया गया और उससे पूछताछ की. पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में नीरज ने घटना को अंजाम देना स्वीकार किया. इसके अलावा नीरज ने वारदात से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण खुलासे किए हैं.


पुलिस की पूछताछ में नीरज ने कई बड़े खुलासे किए हैं. पुलिस को बदमाशों की तलाश के दौरान पता लगा कि वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश दो अलग-अलग भागों में बंट गए. नीरज अपने रिश्तेदारों से संपर्क साधकर कहीं छुपने की तलाश कर रहा था. लाखन और मनीष के रूपवास के इलाकों में छुपे होने की खबर मिली. अब पुलिस जल्दी ही आरोपी लाखन और मनीष को भी गिरफ्तार करेगी.


Rajasthan News: क्या सचिन पायलट को राहुल गांधी और प्रियंका गांधी का सपोर्ट है? खुद दिया ये जवाब